Shubman Gill and Abhimanyu Easwaran: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां उसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा।
इस सीरीज को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं और इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) बहुत जल्द टीम का भी ऐलान करने वाली है। हालांकि उससे पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) दोनों को कप्तान बनाने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है।
Shubman Gill और Abhimanyu Easwaran करेंगे कप्तानी
बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) दोनों को लेकर आ रही खबर के अनुसार बीसीसीआई इन्हें कप्तानी सौंपने जा रही है। पीटीआई की खबर के अनुसार बीसीसीआई शुभमन को इंडियन टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाने जा रही है। वहीं ईश्वरन को इंडिया ए का कप्तान बनाया जा रहा है।
इंडिया ए और इंडिया दोनों टीमें करेंगी इंग्लैंड का दौरा
दरअसल, इंडिया की सीनियर टीम के अलावा जूनियर टीम यानी इंडिया ए की टीम भी इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। इंडिया के सीनियर टीम से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंडिया ए और इंग्लैंड ए के बीच 30 मई से ही मैचों की शुरुआत होने जा रही थी। हालांकि आईपीएल के तारीखों में बदलाव होने की वजह से अब शायद इंडिया ए के मैचेस 3 जून के बाद खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 43 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा! दिग्गज खिलाड़ी के फैसले से सदमे में आए फैंस
बहुत जल्द हो सकता है टीम का ऐलान
मालूम हो कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Ind vs Eng Test Series) के लिए इंडिया की सीनियर टीम का ऐलान इसी महीने 23 या 24 तारीख को हो सकता है। वहीं जूनियर टीम का ऐलान पहले ही किए जाने की बात कही जा रही है। अब तक की तमाम खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने दोनों टीमों के लिए कुल 30-35 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट कर लिया है और उन्हीं में से फाइनल स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।
🚨 SHUBMAN GILL – THE TEST CAPTAIN 🚨
– The Selection committee is planning a long term Captaincy transition and Gill is seen as the Ideal candidate as he has shown impressive leadership qualities. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/gakWgiZiqk
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 16, 2025
कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, सरफ़राज़ खान, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
कुछ ऐसा हो सकता है इंडिया ए का स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह और मानव सुथार।