अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) लास्ट कुछ सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं और अब उन्हें इसका फायदा भी होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपने वाली है। यानी वह भारत को इंग्लैंड में लीड करते नजर आएंगे।
Abhimanyu Easwaran को कप्तान बना सकती है बीसीसीआई
बता दें कि इंडिया की सीनियर टीम के अलावा जूनियर टीम यानी इंडिया ए को भी इंग्लैंड का दौरा करना है और इसी के लिए बीसीसीआई अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को कप्तान बना सकती है। अभिमन्यु पहले भी इंडिया ए की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें एक बार फिर कप्तानी करते देखा जा सकता है।
20 जून से पहले दौरा करेगी इंडिया ए की टीम
दरअसल, आईपीएल 2025 के तारीखों में बदलाव से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड ए के बीच होने जा रहे रेड बॉल मैचों की शुरुआत 30 मई से होने जा रही थी। लेकिन अब जब आईपीएल की समाप्ति 3 जून को होगी, तो इसके तारीखों में भी बदलाव हो सकता है। यानी यह दौरा आईपीएल के बाद होगा।
हालांकि यह 20 जून से पहले ही हो सकता है, ताकि मैन सीरीज की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों को थोड़ी सी तैयारी कर वक्त मिल सके। मालूम हो कि इंडिया की सीनियर टीम को भी 20 जून से इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी। ऐसे में देखना होगा कि इसमें कौनसी टीम बाजी मारेगी।
यह भी पढ़ें: अगले 4 वर्षों के लिए तय हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए कप्तान और उपकप्तान, चाहकर भी इन्हे नहीं हटाएगी BCCI
कुछ ऐसी हो सकती है इंडिया ए की टीम
ज्ञात हो कि बीसीसीआई इंडिया ए के स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और मानव सुथार को टीम में मौका दे सकती है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
बहुत जल्द हो सकता है टीम का ऐलान
बीसीसीआई बहुत जल्द इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कुछ ही दिनों में इंडिया ए का स्क्वाड सामने आ सकता है। वहीं सीनियर टीम का ऐलान 23 या 24 मई को किए जाने की बात कही जा रही है। मालूम हो कि बीसीसीआई इस दौरान नए कप्तान का भी ऐलान करेगी। चूंकि रोहित ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।
कुछ ऐसा है अभिमन्यु ईश्वरन का क्रिकेट करियर
बताते चलें कि अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) की उम्र अभी 29 साल है और वह कई बार इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। मगर डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 101 मैचों की 173 पारियों में 7674 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 48.87 की औसत और 53.74 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनके नाम 233 के बेस्ट स्कोर के साथ 27 शतक और 29 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद 15 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज ले रहा संन्यास, भारत को जिताए कई यादगार मैच