Team India: इंडियन क्रिकेट टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बीसीसीआई ने 6 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनकी हाइट 5.5 फुट से छोटी है। तो आइए इन छवों खिलाड़ियों के बारे में जानने के साथ ही साथ इस दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम क्या है पर भी एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने किया Team India का ऐलान
दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे के लिए दो टीमों का ऐलान किया है और दोनों ही टीमों में 15-15 खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि दोनों टीमों में अधिकतर खिलाड़ी एक ही हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में जाकर इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे।
ये दो खिलाड़ी करेंगे टीम को लीड
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने जा रही सीरीज में भारतीय टीम (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट की दो सबसे बड़ी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना संभालेंगी। हमेशा के तरह हरमनप्रीत कौर कप्तान तो वहीं स्मृति मंधाना उपकप्तान का पदभार संभालने वाली हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इन दोनों की अगुआई में इंडियन टीम कैसा परफॉर्म करेगी।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह
इन 6 छोटी हाइट की खिलाड़ियों को मिला है मौका
इंग्लैंड के साथ होने जा रही सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में जिन 6 छोटी हाइट वाली खिलाड़ियों को मौका मिला है उनमें क्रांति गौड़, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है। हालांकि यह खिलाड़ी सिर्फ हाइट में ही छोटी हैं, चूंकि जब बात टेलेंट की आती है कोई इनके सामने टिक नहीं पाता है।
28 जून में एक्शन में दिखेंगी दोनों टीमें
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 28 जून से होने जा रहा है। भारत की महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के साथ 28 जून से 12 जुलाई तक 5 टी20 और फिर 16 जुलाई से 22 जुलाई तक 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम
भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे।
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, प्रतिका रावल, शुचि उपाध्याय और सयाली सतघरे।