Posted inIndia vs England

अंग्रेजों के खिलाफ 5 टी20 के लिए BCCI ने भारतीय टीम का किया अधिकारिक ऐलान, 7 तगड़े ऑलराउंडर्स को मौका

BCCI

BCCI : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है इस दौरे पर टीम में एक से बढ़ कर एक खिलाडी को शामिल किया गया है. इस टीम की ख़ास बात ये है की इस टीम में एक, दो या तीन नहीं बल्कि 7 तगड़े ऑल राउंडर को मौका दिया गया है. BCCI ने इस दौरे के लिए कई तगड़े खिलाड़ी को शामिल किया गया है.

टीम इस दौरे पर 5 टी20 मुक़ाबले खेलेगी, बोर्ड ने इस दौरे पर जिसे कप्तान भी चुना है वो भी ऑल राउंडर खिलाड़ी है. टीम की कमान इस दौरे पर ऑल राउंडर खिलाड़ी के हाथों में होने वाली है. आइये आपको बताते हैं कि इस दौरे पर किन 7 ऑल राउंडर को दिया गया है मौका और किस ऑल राउंडर को इस दौरे पर बनाया गया है कप्तान.

इस ऑल राउंडर के हाथों में कमान

टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे की कमान जिस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गयी है वो एक धाकड़ ऑल राउंडर है. दरअसल भारत की महिला टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर टीम को कुल 5 टी20 मुक़ाबले खेलने हैं.

टीम की कमान इस दौरे पर टीम की ऑल राउंडर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौन के हाथों में सौंपी गयी है. हरमनप्रीत पहले से ही टीम की नियमित कप्तान हैं और इस दौरे पर भी टीम की कमान उन्हें ही सौंपी गयी है. बता दें, हरमनप्रीत कौर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों कर लेती हैं.

ये ऑल राउंडर हुए टीम में शामिल

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ ही कई और ऑल राउंडर को शामिल किया गया है. इस टीम में बतौर ऑल राउंडर हरलीन देयोल, स्नेह राणा, दीप्ती शर्मा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और सायाली सतघरे शामिल हैं. इन छह के साथ ही टीम में हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं जो वो भी ऑल राउंडर हैं.

इस टीम में कुल 16 सदस्यों की टीम को शामिल किया गया है. 16 सदस्यों की ये टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और अंग्रेज़ों से भिड़ने वाली हैं. इस टीम में उपकप्तान के तौर पर स्मृति मंधाना को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें : इधर इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, उधर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

कब और कहाँ होगा मुक़ाबला

Team India’s (Senior Women) tour of England, 2025
S. No. Date Time Match Venue
1 Sat 28-Jun-25 7 PM IST 1st T20I Trent Bridge, Nottingham
2 Tue 01-Jul-25 11 PM IST 2nd T20I Seat Unique Stadium, Bristol
3 Fri 04-Jul-25 11:05 PM IST 3rd T20I Kennington Oval, London
4 Wed 09-Jul-25 11 PM IST 4th T20I Old Trafford, Manchester
5 Sat 12-Jul-25 11:05 PM IST 5th T20I Edgbaston, Birmingham
6 Wed 16-Jul-25 5:30 PM IST 1st ODI The Rose Bowl, Southampton
7 Sat 19-Jul-25 3:30 PM IST 2nd ODI Lord’s Cricket Ground, London
8 Tue 22-Jul-25 5:30 PM IST 3rd ODI Riverside Ground, Chester-le-Street

ये भी पढ़ें : LSG vs RCB Dream11 Prediction: जानिए किन खिलाड़ियों पर लगाना है दांव, कौन होंगे ट्रम्प कार्ड

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!