England Tour: टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड का मुश्किल दौरा करना है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे ऐसे होते है जो टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल होते है और इस बार तो टीम इंडिया काफी बदली बदली सी भी नजर आ रही है. टीम में इस बार कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है जबकि कुछ खिलाड़ियों को ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.
हरमनप्रीत कौर संभालेंगी England Tour पर टीम इंडिया की कमान
दरअसल बीसीसीआई की तरफ से भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान किया गया है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जबकि 3 वनडे मैच खेलने है. ये सीरीज 28 जून से 22 जुलाई तक खेली जाएगी.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास ही रहेगी. उनकी कप्तानी में ही टीम ट्राई सीरीज जीतकर आ रही है. भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में अच्छा भी किया है जिसके चलते उन्हें ही टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
शेफाली वर्मा की 7 महीने के बाद हुई वापसी
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में युवा विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा की वापसी हो रही है. शेफाली को टी20 वर्ल्ड कप में हुए ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन उसके बाद उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उनकी वापसी संभव हुई है. शेफाली वुमेंस प्रीमियर लीग में रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर थी. टीम के पास अभी भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की कमी है जिसके चलते ही उन्हें मौका दिया जाता है.
Also Read: पृथ्वी शॉ की IPL 2025 लगी लॉटरी, बतौर रिप्लेसमेंट इस टीम में हुए शामिल!
यास्तिका और हरलीन की हुई वापसी
टी20 टीम में काफी सारे बदलाव देखने को मिले है. यास्तिका भाटिया और हरलीन देओल की भी टीम में वापसी हुई है जबकि उसके साथ ही ट्राई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली स्नेह राणा को भी मौका दिया गया है. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई आखिरी टी20 सीरीज में उमा छेत्री ने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते वो भी अपनी जगह बरक़रार रखने में सफल हुई है.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे