Posted inIndia vs England

BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का किया चयन, MI-RCB के एक भी खिलाड़ी को नहीं दी गई जगह

RCB
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड(England) दौरे के लिए भारत ए टीम घोषित कर दी है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम करुण नायर को मिला और उन्होंने इसके लिए टीम में जगह दी गई है। भारत ए टीम को इंग्लैंड (England)दौरे पर इंग्लैंड(England) लायंस टीम के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं। भारतीय टीम इस दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेलने उतरेगी। इंग्लैंड (England)दौरे के लिए बीसीसीआई द्वारा घोषित इंडिया ए टीम में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।

RCB के खिलाड़ी को मौका नहीं

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार को टीम में शामिल नहीं किया गया है। खबरों के अनुसार, उन्हें 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हाथ की उंगली में चोट लग गई थी, जो काफी गंभीर है और इस वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है। एक अन्य आरसीबी खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं और पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं।

MI के खिलाड़ियों को भी मौका नहीं

मुंबई इंडियंस के किसी भी खिलाड़ी को इंडिया ए टीम में जगह नहीं मिली है। इंडिया ए टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे, जबकि ध्रुव जुरेल उप-कप्तान होंगे। टीम में ईशान किशन और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे।

सीरीज का कार्यक्रम

भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच ये दो मुकाबले कैंटरबरी और नॉर्थम्पटन में खेले जाएंगे। इस दौरे का अंत भारत की सीनियर टीम के खिलाफ मैच के साथ होगा। भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला मुकाबला 30 मई से दो जून तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला छह से नौ जून तक नॉर्थम्पटन में होगा। इसके बाद टीम 13 से 16 जून तक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलेगी।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!