Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का चयन, मुंबई इंडियंस के 3, तो दिल्ली कैपिटल्स के 4 खिलाड़ियों को मौका

BCCI selected Team India for the England tour, 3 players from Mumbai Indians and 4 players from Delhi Capitals got a chance

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है और इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने टीम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के 3 तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के 4 खिलाड़ियों को मौका दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

जून में होगी सीरीज की शुरुआत

indian women cricket team

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका दिया है उनके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह सीरीज 28 जून से शुरू होने जा रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

इसके लिए बीसीसीआई ने 2 अलग-अलग टीम का ऐलान किया है। हालांकि दोनों टीमों के अधिकतर खिलाड़ी कॉमन हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज में इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

एमआई और डीसी के इन-इन खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड के साथ होने जा रही टी20 और वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कई दिग्गज और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। WPL के सबसे सफल टीमों में शुमार एमआई के इसमें 3 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं डीसी के 4 खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है।

मुंबई इंडियंस की महिला टीम की ओर से मैदान पर जलवा बिखेर रहीं हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया और अमनजोत कौर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की स्क्वाड में शामिल शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, श्री चरणी और अरुंधति रेड्डी को भी टीम में जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें: 43 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा! दिग्गज खिलाड़ी के फैसले से सदमे में आए फैंस

ये दो खिलाड़ी करेंगे कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रहे टी20 और वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी कोई और नहीं बल्कि हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना संभालते नजर आएंगी। दोनों का बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज काफी बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि इंडियन टीम ट्रॉफी के साथ ही वापस घर आएगी।

बताते चलें भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टी20 सीरीज की शुरुआत 28 जून को होगी और इसका लास्ट मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होगी और इसका लास्ट मैच 22 जुलाई से खेला जाएगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम

भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे।

भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के कप्तान का हुआ अधिकारिक ऐलान, कभी IPL न खेलने वाले खिलाड़ी को सौपी गई जिम्मेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!