इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series): भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के पहले यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए कोच गौतम गंभीर के साथ एक और दिग्गज को बतौर मेंटर भेजा जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किस दिग्गज को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
England Test Series में मेंटर हो सकता है ये खिलाड़ी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के पहले यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एक खिलाड़ी को बतौर मेंटर भेजा जा सकता है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इसके पहले भी एमएस धोनी को टी20 वर्ल्डकप 2021 के लिए बतौर मेंटर स्क्वाड के साथ भेजा गया था।
England Test Series के लिए चयनित हैं 35 खिलाड़ी!
कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर यह जानकारी सामने आई थी कि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कुल 35 खिलाड़ियों को चयनित कर लिया गया है और मई महीने के आखिरी में स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट और राष्ट्रीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की शृंखला खेलते हुए दिखाई देंगे।
नए कप्तान के साथ इंग्लैंड जा सकती है टीम इंडिया
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान नहीं नियुक्त किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट एक युवा खिलाड़ी की तलाश में है जो लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सके।