भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले इस खबर ने सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बेहद ही मायूस कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा रोहित को यह खबर दी गई थी कि, इंग्लैंड दौरे पर इनका चयन नहीं किया जाएगा।
इसी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने समय रहते ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रोहित शर्मा के संन्यास के बाद मैनेजमेंट के द्वारा नए खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ये खिलाड़ी कर सकता है Rohit Sharma को रिप्लेस

जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर आई है तभी से सोशल मीडिया पर कप्तानी के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। बुमराह ने इसके पहले भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित की अनुपस्थिति में किया है और एक कप्तान के तौर पर इन्होंने अपनी छाप क्रिकेट के मैदान में छोड़ी है।
Team India skipper Rohit Sharma announces retirement from Test Cricket.
“…It’s been an absolute honour to represent my country in whites. Thank you for all the love and support over the years. I will continue to represent India in the ODI format.”
(Pic: Rohit… pic.twitter.com/06HcwAOL0i
— ANI (@ANI) May 7, 2025
ये खिलाड़ी हो सकता है उपकप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में बतौर उपकप्तान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को चुना जाएगा। गिल अभी युवा हैं और आईपीएल में अपनी कप्तानी से प्रभावित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा गिल को भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और इसी वजह से इन्हें मौका दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्हें ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम का उपकप्तान घोषित किया जा चुका है और इसके साथ ही इन्होंने टी20 क्रिकेट मे भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया है।
20 जून से शुरू होने जा रहा है इंग्लैंड दौरा
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच 20 जुन के दिन हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान में 2 से 6 जुलाई के बीच और तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। जबकि चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई के बीच ओल्ड-ट्रैफ़र्ड के मैदान में और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के मैदान में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें – ‘हाथ जोड़ता हूँ..’, इधर भारतीय सेना ने किया ‘OPREATION SINDOOR’, तो उधर PSL खेलने वाले खिलाड़ी की सांसे अटक गई