बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का सभी समर्थक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे और कयास लगा रहे थे कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में 18 खिलाड़ियों को जगह दी है। लेकिन इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए 4 कप्तानों का ऐलान किया गया है। अब समर्थक यह सोच रहे हैं कि, बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए ये 4 कप्तान कौन-कौन हैं।
BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए किया 4 कप्तानों का ऐलान

शुभमन गिल
बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी गई है। शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी सौंपी गई है। शुभमन गिल की कप्तानी में चयनसमिति के द्वारा 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। ये 20 जून से 4 अगस्त के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। इनके साथ उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया है।
हरमनप्रीत कौर
बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसकी कप्तानी दिग्गज खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। हरमनप्रीत कौर 28 जून से 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जुलाई के दिन खेला जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई से 22 जुलाई के बीच ये ओडीआई सीरीज में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगी। भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तान के तौर पर चुना गया है।
अभिमन्यु ईश्वरन
बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज और टीम इंडिया के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। अभिमन्यु के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखने के बाद ही इन्हें कप्तानी सौंपी गई है। इनके साथ मैनेजमेंट के द्वारा ध्रुव जूरेल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
आयुष म्हात्रे
बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा हाल ही में इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 ओडीआई और 2 यूथ टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है। इस टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है और इसके साथ ही अभिज्ञान कुंडु को उपकप्तानी सौंपी गई है। इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ भारतीय टीम ओडीआई सीरीज की शुरुआत 27 जून से होगी और आखिरी मुकाबला 7 जुलाई के दिन खेला जाएगा। वहीं टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जाएगी।
इसे भी पढ़ें – वाशिंगटन सुंदर नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जगह करता था डिजर्व, लेकिन गंभीर ने नहीं दिया मौका