Posted inIndia vs England

BCCI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, इंग्लैंड को एशेज जितवाने वाले दिग्गज की हुई टीम इंडिया में एंट्री

BCCI

BCCI : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इसके साथ ही टीम को नया कप्तान भी मिला है. इन सभी के बीच BCCI ने एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है. बोर्ड ने इंग्लैंड को एशेज जितवाने वाले एक खिलाड़ी को टीम में जगह दी है.

इस खिलाड़ी को टीम में अचानक एंट्री से विरोधी खेमे में हड़कंप मच गया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड के ही एक खिलाड़ी को टीम में धाकड़ एंट्री दे दी गई है. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह.

इंग्लैंड का ये दिग्गज बना टीम का हिस्सा

BCCI

BCCI ने इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है. बोर्ड ने अचानक से एक ऐसा फैसला लिया है जिसे सुनने के बाद सभी लोग चौंक गए हैं. भारत की टीम के साथ इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी को जोड़ा गया है. दरअसल इंग्लैंड के दिग्गज ट्रॉय कूले को टीम के साथ जोड़ा गया है. दरअसल इंडिया ए के बोलिंग कोच के रूप में ट्रॉय कूली के नाम पर मोहर लगी है. इंडिया ए के बोलिंग कोच के रूप में उन्हें ही बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

कौन हैं ट्रॉय कूली

ट्रॉय कूले की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के ट्राय ने तस्मानिया के लिए क्रिकेट खेल है. ट्रॉय पहले से ही BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बोलिंग कोच हैं. वहीं अब उन्हें इंडिया ए की गेंदबाजी की कमान संभाली गई है. साल 2025 में जब एक लंबे गैप के बाद इंग्लैंड ने एशेज जीता था तब कूले टीम के बोलिंग कोच थे. साल 2022 के वूमेंस टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के कोच थे.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से हुई सरफ़राज़ खान की छुट्टी, तो इस टीम के लिए बिखरेंगे जलवा

इंडिया ए का स्क्वॉड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

कब और कहा होगा मुकाबला

India A tour of England
No. Day & Date (From) Day & Date (To) Time (local) Match Venue
1 Fri 30-May-25 Mon 02-June-25 10:00 AM 1st first-class Canterbury
2 Fri 06-June-25 Mon 09-June-25 10:00 AM 2nd first-class Northampton
3 Fri 13-June-25 Mon 16-June-25 10:00 AM Intra-squad Beckenham

ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!