बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है और कप्तानी शुभमन गिल तो उपकप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। बीसीसीआई (BCCI) की सलेक्शन कमेटी के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ जिस 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है उसमें मैनेजमेंट के द्वारा घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेट के द्वारा 3 ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले चुके हैं और इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। अब सभी समर्थक इन तीनों ही खिलाड़ियों के बारे में जानने को लेकर बेताब बैठे हैं।
काउंटी खेलने वाले 3 खिलाड़ियों को दिया BCCI ने मौका

अर्शदीप सिंह
बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उस टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है। अर्शदीप सिंह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है।
साल 2023 में कोच राहुल द्रविड़ की नसीहत में इन्होंने केंट काउंटी के साथ जुड़ने का फैसला किया था। उस दौरान इन्होंने 5 मैचों में हिस्सा लिया था। हालांकि 2024 में इन्हें काउंटी की तरफ से बुलावा नहीं आया था। इस दौरान ये घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेल रहे थे और लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए इन्होंने 21 मैचों में कुल 66 विकेट अपने नाम किए हैं।
साई सुदर्शन
बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम में एक नाम बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का भी है। साई सुदर्शन भी काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले चुके हैं और इन्होंने साल 2024 में सरे की टीम के लिए खेला था। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली थी। यह पहली मर्तबा था जब सुदर्शन को काउंटी खेलने का न्यौता दिया गया था और इन्होंने इस न्यौते को स्वीकार किया था। काउंटी के लिए घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। इन्होंने कुल 29 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 1957 रन बनाए हैं।
करुण नायर
करीब 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर को बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर ही चुना गया था और इसी वजह से सभी समर्थक इनके चयन से बेहद ही खुश हैं। इन्होंने भी काउंटी चैम्पियनशिप में नॉर्थनम्प्टनशायर के लिए खेलते हुए पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खेल दिखाया है। प्रथम श्रेणी में करुण ने 114 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 49.16 की औसत से 8211 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने बनाई अपनी मंडली, इंग्लैंड दौरे के लिए 4 यारों की कराई टीम इंडिया में एंट्री