Mohammed Shami : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाला है. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं इंग्लैंड दौरे के लिए कुल 6 गेंदबाजों का चयन किया गया है. लेकिन इस दौरे पर एक खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है.
दरअसल इस दौरे पर मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है. शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. ऐसे में उनको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस लेख में आपको बताएंगे कि आखिर क्यों टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह.
इस वजह से शमी को नहीं मिली टीम में जगह
इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास है. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लेकिन इस दौरे पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. शमी को इंग्लैंड दौरे से दूर रखा गया है. दरअसल इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है शमी का फॉर्म में न चलना.
इंजरी के बाद शमी ने इंग्लैंड सीरीज से वापसी की थी लेकिन उनकी गेंदबाजी में वो फिटनेस नज़र नहीं आई जिसके लिए शमी जाने जाते थे. इंग्लैंड सीरीज के दौरान उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसी उम्मीद की जा रही थी.
बढ़ती उम्र भी बन रहा कारण
वहीं मोहम्मद शमी के लिए उनकी बढ़ती उम्र भी टीम से बाहर होने का एक कारण बन रहा है. शमी अभी 34 साल के हैं ऐसे में इस उम्र में लॉन्ग फॉर्मेट खेलना शमी के लिए आसान नहीं होने वाला है. शमी के लिए टेस्ट में अपने फॉर्म को वापिस लाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. कुल मिला कर शमी की बढ़ती उम्र भी उनके टीम में न होने की एक बड़ी वजह है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा ये खिलाड़ी
IPL में खराब प्रदर्शन
मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भी शमी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे इसके बाद शमी ने कुछ ही विकेट हासिल किए. वहीं अगर आईपीएल 2025 की बात करे तो आईपीएल में भी शमी का कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला.
शमी ने 9 मुकाबलों में 11.23 की इकॉनमी से महज़ 6 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 56.17 की औसत से गेंदबाजी की है. उनका स्ट्राइक रेट 30 का रहा है. यही कुछ वजह है जिसके कारण ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर शमी को जगह नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान