भारत और इंग्लैंड (England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड (England)क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। इस टीम का स्टार प्लेयर चोटिल हो गया है। इंग्लैंड (England)टेस्ट सीरीज से पहले टीम का स्टार ऑलराउंडर अंगुली की चोट की वजह से पूरी सीरीज के लिए बाहर हो गया है। चलिए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी।
ये खिलाड़ी हुआ बाहर
इंग्लैंड (England)की टीम को करारा झटका लगा है। जेमी ओवरटन गुरुवार को वनडे श्रृंखला के पहले मैच में लगी उंगली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड (England)के बाकी बचे वनडे और टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड(England) की टीम को करारा झटका लगा है। जेमी ओवरटन गुरुवार को वनडे श्रृंखला के पहले मैच में लगी उंगली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड (England)के बाकी बचे वनडे और टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एजबेस्टन में इंग्लैंड(England) की 238 रन की जीत के दौरान रिटर्न कैच लेने की कोशिश करते हुए अंगुली में चोट लगा बैठे। ऐसी संभावना है कि अंगुली की चोट की वजह से वो टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
जेमी ओवरटन की जगह प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI में एक बदलाव किया गया है चोटिल जेमी ओवरटन की जगह मैथ्यू पॉट्स को टीम में शामिल किया गया है। पॉट्स के लिए यह उनका 10वां वनडे मुकाबला होगा। अगर इंग्लैंड की टीम दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो फिर वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेंगे।
पिछले साल वनडे डेब्यू
31 साल के जेमी ओवरटन ने पिछले साल ही वनडे डेब्यू किया था। अब तक ओवरटन ने सिर्फ 6 वनडे मैच खेले हैं और 7 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 12 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। जेमी ने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, अभी तक उन्हें दूसरा टेस्ट खेलने का इंतजार है।
जेमी ओवरटन का टेस्ट करियर
जेमी ओवरटन ने 23 जून 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। यह उनका एकमात्र टेस्ट मैच रहा है। इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट लिए।