इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है और इस सीरीज के हवाले से तरह-तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इसी महीने के आखिरी तक में स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
इसके साथ ही कुछ लोगों के मन में यह उत्सुकता है कि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, एक भारतीय ने इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ को जॉइन कर लिया है।
England Test Series के पहले इंग्लैंड का कोच बना यह दिग्गज

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है और इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां की जा रही हैं। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड की टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव की खबर आई है। दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एक बार फिर से स्पिन बॉलिंग कोच जीतन पटेल के कार्यकाल को बढ़ा दिया है। पटेल साल 2019 में इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे के पहले टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े थे और कई बार इनके कार्यकाल के समाप्त होने के बाद क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बढ़ा दिया जाता है।
इस वजह से इंग्लैंड बढ़ाती है कार्यकाल
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा लगातार कई मर्तबा स्पिन बॉलिंग कोच जीतन पटेल के कार्यकाल को बढ़ाया गया है। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के स्पिनर्स ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है और इसके पीछे जीतन पटेल की मेहनत है। इंग्लैंड जब भारतीय दौरे पर आई थी तो टॉम हार्टली और रेहान अहमद ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को खासा परेशान किया था। इंग्लैंड की टीम एक सीजन में कम से कम 2 बार एशियाई टीमों के साथ टेस्ट सीरीज खेलती है और इन शृंखलाओं में स्पिनर्स की भूमिका बेहद ही अहम हो जाती है और इसी वजह से स्पिनर्स को मौका दिया जाता है।
भारतीय मूल के हैं जीतन पटेल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच जीतन पटेल ने भले ही अपने जीवन का पूरा क्रिकेट न्यूजीलैंड के लिए खेला है। लेकिन इनके संबंध भारत के साथ जुड़े हुए हैं। ये भारतीय मूल के हैं, हालांकि इनका जन्म न्यूजीलैंड में ही हुआ था। इनके पिता का संबंध भारत के गुजरात से है और रोजगार की तलाश में ये न्यूजीलैंड गए थे और फिर वहीं बस गए। इन्होंने कई मर्तबा मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ये भारतीय हैं और खुद को एक भारतीय की तरह से ही दुनिया के सामने पेश करते हैं।
इसे भी पढ़ें – भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए कप्तान के नाम का हुआ अधिकारिक ऐलान, 21 साल के 10 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी