लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test): इंग्लैंड और भारत के दरमियान खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो जाएगी उस टीम की सीरीज में 2-1 की बढ़त हो जाएगी।
लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के शुरू होने के पहले यह खबर आई है कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया जाएगा और खतरनाक खिलाड़ी की स्क्वाड में एंट्री कराई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए स्क्वाड में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के एक खतरनाक खिलाड़ी को स्क्वाड के साथ जोड़ा जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट ने एकाएक केकेआर के खिलाड़ी को स्क्वाड के साथ जोड़ने का फैसला क्यों किया?
Lord’s Test के पहले टीम के साथ जुड़ा KKR का खिलाड़ी!

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के हवाले से यह खबर आई है कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया गया है और स्क्वाड में एक खतरनाक खिलाड़ी को मौका दिया गया है।
लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, खबरें आई हैं कि, लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड का हिस्सा बने गस एटकिंसन को मौका दिया जा सकता है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द इसका आधिकारिक ऐलान भी किया जा सकता है।
इस वजह से हो सकती है एटकिंसन की एंट्री
ऐसी खबरें आई हैं कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में खतरनाक खिलाड़ी गस एटकिंसन को मौका दिया जाएगा। पहले जब स्क्वाड का ऐलान किया गया था तक एटकिंसन को मौका नहीं दिया गया था लेकिन जब सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में गेंदबाजी लाइनअप पूरी तरह से फेल हुआ तो मैनेजमेंट के द्वारा यह फैसला मैनेजमेंट के द्वारा मजबूरी में लिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, गस एटकिंसन ने अभी तक भारतीय टीम के खिलाफ एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है।
बेहतरीन है टेस्ट करियर
अगर बात करें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी गस एटकिंसन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 12 मैचों की 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 22.30 की औसत से 55 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने एक शतकीय पारी की मदद से 352 रन बनाए हैं।
Lord’s Test के लिए इंग्लैंड की संभावित स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।
डिस्क्लेमर – अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार किया गया है।