Posted inIndia vs England

बेन स्टोक्स पांचवे टेस्ट मैच से हुए बाहर, उनकी जगह ये खिलाड़ी करेगा इंग्लैंड की कप्तानी

Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी जब से अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को सौंपी गई है तब से टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही टीम इंग्लैंड की धरती में आसानी के साथ किसी भी टीम को जीत नहीं मिलती है। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी अच्छी कप्तानी की थी और ये इनकी कप्तानी का ही कमाल है कि, टीम इस वक्त भारतीय टीम के ऊपर 2-1 की बढ़त बनाए हुए है।

सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के पहले ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के इंजर्ड होने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि, स्टोक्स अब इस मुकाबले में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

Ben Stokes हुए आखिरी मैच से बाहर!

Ben Stokes is out of the fifth Test match, this player will captain England in his place
Ben Stokes is out of the fifth Test match, this player will captain England in his place

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बारे में यह खबर आई है कि, ये आखिरी मुकाबले के पहले इंजर्ड हो गए हैं और इसी इंजरी की वजह से ये सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो बेन स्टोक्स शोल्डर इंजरी की वजह से आखिरी मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

मैनचेस्टर टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए स्टोक्स को कंधे में दर्द महसूस हुआ था और इसके बाद इन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। इनकी ये इंजरी बहुत पुरानी है और पहले भी कई मर्तबा ये इसकी वजह से टेस्ट मैच मिस कर चुके हैं। अगर इस सीरीज में स्टोक्स के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 43.42 की औसत से 304 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली है। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 8 पारियों में 25.23 की औसत से कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

ये खिलाड़ी करेगा Ben Stokes की जगह कप्तानी

शोल्डर इंजरी की वजह से इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं और इसइ वजह से अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इनकी जगह पर बेहतरीन बल्लेबाज ओली पोप को कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। पोप ने इसके पहले भी कई मर्तबा स्टोक्स की अनुपस्थिति में कप्तानी की है और इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा था।

इसके साथ ही खिलाड़ी के तौर पर मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में बेन स्टोक्स की जगह पर जैकब बैथल को मौका दिया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को भी मौका दिया गया है।

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग। 

इसे भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का हुआ ऐलान, RCB से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!