Posted inIndia vs England

बेन स्टोक्स या शुभमन? 5वें टेस्ट के बाद कौन बनेगा मैन ऑफ़ द सीरीज, यहाँ समझें पूरा गणित

Ben Stokes or Shubman Gill? Who will become the Man of the Series after the 5th Test, understand the complete maths here

Ben Stokes vs Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब समाप्ति की ओर अग्रसर हो रही है। 31 जुलाई से ओवल में इस सीरीज का लास्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच अगर भारतीय टीम जीतेगी तो वह सीरीज को ड्रा कराने में कामयाब रहेगी। लेकिन अगर इंग्लैंड टीम मैच जीत जाती है, तो वह इसे 3-1 से अपने नाम कर लेगी।

हालांकि सीरीज कौन जीतेगा कौन नहीं? इसका पता तो बाद में चलेगा। लेकिन आइए यह जानने कि कोशिश करते हैं कि इस सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज कौन हो सकता है, क्योंकि बेन स्टोक्स और शुभमन गिल दोनों टीमों के कप्तानों ने इस सीरीज में काफी दमदार प्रदर्शन किया है।

स्टोक्स-गिल में से कोई एक होगा प्लेयर ऑफ द सीरीज

shubman gill and ben stokes

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) दोनों ने इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। स्टोक्स गेंद व बल्ले दोनों से कमाल दिखा रहे हैं। तो वहीं युवा गिल सिर्फ बल्लेबाजी से सबके होश उड़ाए हुए हैं। यही वजह है इन्हीं दोनों में से कोई एक प्लेयर ऑफ द मैच बन सकता है।

हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच कौन बनेगा यह सबसे बड़ा सवाल है। तो इस सवाल का जवाब जानने के लिए सबसे पहले आइए दोनों प्लेयर्स के एक-एक करके पूरे आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।

कुछ ऐसा हैं Ben Stokes का प्रदर्शन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 34 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक कुल 17 विकेट चटकाए हैं। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मौजूदा सीरीज में उन्होंने एक बार चार विकेट हॉल तो वहीं एक बार पांच विकेट हॉल लिया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 72 रन देकर 5 विकेट है।

इसके अलावा उनके बल्ले से सात पारियों में 304 रन भी निकले हैं। उन्होंने 43.42 की औसत और 52.82 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक दमदार शतक भी जड़ा है। उनका बेस्ट स्कोर 141 रनों का है।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय दिग्गज का पांचवां टेस्ट साबित होगा आखिरी, संन्यास का बड़ा ऐलान तय?

कुछ ऐसे हैं Shubman Gill के आंकड़े

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक चार मैचों की आठ पारियों में 722 रन बनाए हैं। उनका औसत 90.25 और स्ट्राइक रेट 65. 8 का रहा है। वह इस दौरान चार शतक जड़ चुके हैं। इस सीरीज में वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उनका बेस्ट स्कोर 269 रनों का है।

इस सीरीज में कोई दूसरा बल्लेबाज 600 रन भी नहीं बना सका है। जबकि गिल 700 से अधिक रन बना चुके हैं और अगर लास्ट मैच में वह दो पारियों में करीब 80 रन भी बना लेंगे तो 800 का आंकड़ा पार कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी होगा प्लेयर ऑफ द सीरीज

मालूम हो कि जो खिलाड़ी इस सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकता है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं। दरअसल, किसी भी एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाना कोई मामूली बात नहीं है। गिल एक सीरीज में इतने अधिक रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास में या ओवराल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भी कुछ ही प्लेयर ऐसे हैं, जिन्होंने 700 रन का आंकड़ा पार किया है।

100 सालों से अधिक पुराने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में महज 36 बार ही किसी भी खिलाड़ी ने 700 रन का आंकड़ा टच किया है। यह एक आईकॉनिक पल है और यही वजह है कि गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड उठाते दिख सकते हैं। यह भी ज्ञात हो कि प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसका सीरीज में सबसे ज्यादा इम्पैक्ट रहा हो और सबसे ज्यादा इम्पैक्ट कप्तान गिल का ही रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत बाहर, तो 284 दिनों बाद इस खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में वापसी, ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आयी सामने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!