Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये टेस्ट सीरीज जून के आखिरी हप्ते में शुरू होगी जबकि अगस्त के शुरुआती हप्ते में ख़त्म होगी.
इंग्लैंड दौरा भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है. क्योंकि पहली बार टीम इंडिया एक दशक के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरेगी. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में किन्हें मौका दिया जा सकता है.
शुभमन गिल बन सकते हैं Team India के कप्तान
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को दी जा सकती है. गिल इस समय टेस्ट कप्तानी के लिए रेस में नंबर 1 पर चल रहे है. गिल का टेस्ट में भारत से बाहर रिकॉर्ड अच्छा नहीं है लेकिन उसके बाद भी उन्हें कप्तानी देने की चर्चा चल रही है.
गिल वाइट बॉल में टीम इंडिया के उपकप्तान है और उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में ग्रूम किया जा रहा है. गिल 32 मैचों में 35.06 की औसत से 1893 रन बनाये है.
अर्शदीप सिंह को नहीं मिलेगा मौका
टीम इंडिया को ये सीरीज इंग्लैंड है तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद होती है. टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हाल ही में अपनी गेंदबाजी का काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम में जगह बनाने के लिए काउंटी क्रिकेट में भी खेला था जहाँ पर उनके प्रदर्शन काफी प्रभावित किया था और उनके इंडिया डेब्यू करने का मौका बन सकता था लेकिन गंभीर उन्हें टीम में मौका नहीं देंगे बल्कि उनकी जगह पर केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया था.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान &विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है