England Test series: टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा दौरा शुरू होने वाला है. टीम इंडिया को इस साल के मध्य में इंग्लैंड का दौरा करना है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में मौका नहीं दिया जा सकता है, जबकि उनकी जगह पर इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में जगह दी जा सकती है.
शमी को किया जा सकता हैं England Test series से ड्रॉप
दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साल 2023 के वर्ल्ड कप के बाद लम्बे समय के बाद क्रिकेट में वापसी की थी. शमी उसके बाद से कभी वैसे नजर नहीं आये है और इसमें सबसे बड़ा कारण उनकी फिटनेस है. क्योंकि मोहम्मद शमी अब ही पूरी तरह से फिट नहीं है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
Also Read: इंग्लैंड सीरीज से पहले स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम में शमी को अनफिट होने की वजह से बाहर होना पड़ सकता है. इस दौरे के लिए सिलेक्शन से पहले बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी को फिट नहीं करार दिया है. मेडिकल टीम के मुताबिक शमी लम्बे स्पेल गेंदबाजी नहीं कर सकते है जो कि टेस्ट क्रिकेट की जरुरत होती है इसलिए उनका इस दौरे में चुना जाना मुश्किल है.
अर्शदीप सिंह और अंशुल कम्बोज को मिल सकता हैं मौका
🚨 BREAKING 🚨
Mohammed Shami unlikely for England Test series; ability to bowl long spells a concern | By @pdevendra #INDvENG https://t.co/SRseAIOOvQ
— Express Sports (@IExpressSports) May 23, 2025
शमी की जगह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज में किसी एक को चुना जा सकता है. अंशुल ने इस साल रणजी क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. अंशुल ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था.
अंशुल फर्स्ट क्लास में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. अंशुल का प्रदर्शन उसके बाद आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने सबको प्रभावित किया था.
शमी का प्रदर्शन वापसी के बाद रहा हैं ख़राब
शमी का वापसी के बाद प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है. शमी न तो विकेट लेने में सफल हो रहे है और न ही रनो का फ्लो रोकने में सफल हो रहे है. शमी ने वापसी के बाद 7 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 30.63 की औसत और 31.0 के स्ट्राइक रेट तथा 6 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए है. शमी का आईपीएल में भी प्रदर्शन ख़राब रहा है. शमी ने आईपीएल में 11 मैचों में 11.23 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए है.
Also Read: IPL 2025 के बीच फैंस को रुला गया दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी, अचानक किया संन्यास का ऐलान