Lord’s Test: क्रिकेट फैंस मौजूदा समय में भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का लुत्फ उठा रहे हैं। इंग्लैंड में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनो टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।
लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lord’s Test) से पहले ही एक रिपोर्ट आ रही है। दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम को करारा झटका लगा है। खबर है कि अगले मैच से पहले कोच ने अपने पद से से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद टीम में हलचल मच गया। उनकी कोचिंग में टीम ने कई सारे मैच में शानदार जीत दर्ज की है। आईए विस्तार से जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में-
Lord’s Test में पहले कोच ने पद से दिया इस्तीफा
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जोकि तेज रफ्तार से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है। दोनो टीमें एक-एक जीत के साथ बराबारी पर है।
लेकिन इस सीरीज के बीच ही दक्षिण अफ्रीका के कोच रहे और तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका 20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप से नाता तोड़ लिया है। बता दें डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के गेंदबाजी कोच थे।
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
बता दें तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सोशल मीडिया के जरिए सबको यह जानकारी दी कि वह सीएस20 के तीसरे सीजन से पहले सनराइदजर्स ईस्टर्न केप का साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप का धन्यवाद किया। साथ उन्होंने कहा कि सनराइजर्स के साथ करना मेरे लिए गर्व की और खुशी की बात रही।
Cricket announcement.
Massive thanks to Sunrisers EC, it’s been a great pleasure working with you and the best management/coaching staff I’ve ever worked with.
3 seasons and 3 finals, twice won and and a runner up, what more could one ask for, loved it.
All the best to the…— Dale Steyn (@DaleSteyn62) July 7, 2025
यह भी पढ़ें: आंद्रे रसल-सुनील नारायण समेत KKR फ्रेंचाइजी ने सिर्फ इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बाकी सब हुए रिलीज
टीम को 2 बार जिताया खिताब
तेज गेंदबाज डेल स्टेन 3 सालों तक टीम के कोच थे। उन्होंने तीन सालों तक टीम को गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने अपनी कोचिंग में टीम को 2 बार लीग का खिताब जिताया है यानी कि साल 2023 और 2024 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप दक्षिण अफ्रीका 20 लीग की विजेता रही थी वहीं इस साल टीम उपविजेता रही है। ऐसे में अब उनका कप्तानी पद छोड़ना हैरान करने वाला है।
आईपीएल से भी तोड़ा रिश्ता
दरअसल, डेल स्टेन साल 2022 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच नियुक्त हुए थे। लेकिन उन्होंने 2024 आईपीएल में आईपीएल से अपना रिश्ता खत्म कर लिया था। कुछ पारिवारिक समस्या के कारण वह उन्होंने 2024 में कप्तानी पद छोड़ा था। जिसके बाद जेम्स फ्रैंकलिन को उनकी जगह कोच बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: MI को चैंपियन बनाने के लिए नीता अंबानी ने खेला दांव, ऑक्शन से पहले मिस्ट्री स्पिनर को किया टीम में शामिल