Edgbaston Test: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अभी पीछे चल रही है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. लेकिन इस टेस्ट के बीच में ही एक युवा खिलाड़ी के संन्यास ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है.
ये खिलाड़ी महज 22 साल का है लेकिन इस खिलाड़ी के अचानक संन्यास ने सनसनी मचा दी है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिसने 22 साल की उम्र में एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के बीच में संन्यास ले लिया है.
एह्शानुल्लाह खान ने लिया था संन्यास
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एह्शानुल्लाह खान है. दरअसल एह्शानुलाह खान ने इस साल की शुरुआत में संन्यास ले लिया था तब वो पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में वो अनसोल्ड रहे थे, जिसके कारण उन्होंने ये फैसला लिया था.
Also Read: T20 फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! IPL के बाद भारत में धमाल मचाने आ रही नई लीग, हुआ ग्रैंड अनाउंसमेंट
हालाँकि एह्शानुल्लाह खान के उसके बाद रोने के कुछ वीडियो सामने आये थे, जिसके बाद अब उन्होंने सफाई दी है कि क्यों उन्होंने संन्यास लिया है.
दोस्त से बातचीत नहीं होने के चलते लिया था संन्यास
View this post on Instagram
दरअसल एह्शानुल्लाह खान ने बताया कि उस समय उनके दोस्त और उनके बीच बोलचाल बंद दी थी, क्योंकि दोनों के बीच लड़ाई हुई थी इसलिए उनके दोस्त उनसे नहीं बोल रहे थे. उन्होंने बताया है कि वो इसलिए रो रहे थे और संन्यास लिया था कि उनके दोस्त ने उनसे बोलचाल बंद कर दी थी और उन्होंने ये भी कहा कि वो संन्यास से वापसी तब ही करेंगे जब वो उनसे बोलना शुरू करेगा. हालाँकि कुछ दिन बाद उन्होंने अपने संन्यास से यूटर्न ले लिया था.
संन्यास से ले चुके हैं यू टर्न
एह्शानुल्लाह खान ने न सिर्फ उसके बाद संन्यास लिया बल्कि घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और उसके बाद वहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके प्रभावित किया था.अगर एह्शानुल्लाह खान ऐसे ही प्रदर्शन करते है तो वो जल्द ही पाकिस्तान की अंतराष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते है. हालाँकि इसके लिए उन्हें पीएसएल में अच्छा करना जरुरी है. एह्शानुल्लाह पहले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर चुके है.
ठीक रहा हैं अंतराष्ट्रीय करियर
वहीँ अगर एह्शानुलाह का प्रदर्शन देखें, तो उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए साल 2023 में पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 7.50 की इकॉनमी से कोई विकेट नहीं मिला था. वहीँ वो टी20 फॉर्मेट में भी 4 मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 18.00 की औसत और 7 की इकॉनमी से तथा 14.8 की स्ट्राइक रेट से 6 विकेट लिए है.
Also Read: अमेरिका लीग के इस खिलाड़ी पर आया काव्या-प्रीति और नीता का दिल, तीनों इसको 35 करोड़ तक खरीदने को तैयार