head coach resigned: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का कारंवा अब एक बार फिर से लंदन पहुँच गया है. जहाँ ओवल क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमें मैच जीतने के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम सीरीज में अभी 1-2 से पीछे चल रही है और आखिरी मैच में जीत दर्ज करके सीरीज को ड्रा कराना चाहती है जबकि इंग्लिश टीम मैच जीत कर या ड्रा करके सीरीज को अपने नाम करना चाहती है.
ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gmbhir) की ओवल पिच क्यूरेटर से बहस हो गयी थी. जिसके बाद अब ओवल टेस्ट के पहले कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
चंद्रकांत पंडित ने छोड़ा केकेआर का हेड कोच का पद
दरअसल आईपीएल 2026 (IPL 2026) के पहले कोलकता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम के हेड कोच रहे चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने इस्तीफा दे दिया है. चंद्रकांत पंडित ने केकेआर के इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज ही अपना पद छोड़ा है. हालाँकि इसके पीछे कोई ख़ास वजह नहीं दी है. केकेआर की तरफ से सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया गया था जिसके अनुसार चंद्रकांत पंडित नए अवसर देखना चाहते है जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है.
2023 में थामा था केकेआर का हाथ
We wish you the best for your future endeavours, Chandu Sir 🤗
PS: Once a Knight, always a Knight. Kolkata will always be your home 💜 pic.twitter.com/GF0LxX5fIz
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 29, 2025
आपको बता दें, कि चंद्रकांत पंडित ने साल 2023 में केकेआर के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. तब से लेकर टीम का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा था. साल 2023-25 तक उन्होंने तीन सीजन में केकेआर की कोचिंग की है जिसमें से एक बार टीम ने आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और एक दशक के बाद ट्रॉफी जीतने में भी सफल हुई थी.
जबकि इस बहार केकेआर की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बहुत पास आयी थी लेकिन क्वालीफाई नहीं कर पायी थी. चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में इस बार टीम की आलोचना भी काफी हुई थी क्योंकि टीम कभी अपने फुल पोटेंशियल पर नहीं खेल पायी थी और न ही कभी उनका बैटिंग आर्डर फिक्स हो सका था जिसके चलते वो इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
ठीक रहा है चंद्रकांत की कोचिंग में केकेआर का रिकॉर्ड
वहीँ अगर चंद्रकांत पंडित के अंडर कोलकाता नाईट राइडर्स का प्रदर्शन देखें, तो वो ठीक रहा है. उनकी कोचिंग में टीम ने 42 मैचों में 22 मैचों में जीत मिली है जबकि 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच बारिश की वजह से नहीं खेले गए है.
कोचिंग में रिकॉर्ड रहा है शानदार
चंद्रकांत पंडित का भारत के घरेलू क्रिकेट में बतौर हेड कोच रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. उनकी कोचिंग में मध्य प्रदेश की टीम रणजी जीतने में सफल हुई थी. यहीं नहीं उनकी कोचिंग में विधर्भ ने भी रणजी ट्रॉफी जीता था. जिसके चलते उनको केकेआर का हेड कोच बनाया गया था.