Team India: इंडियन क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज इंग्लैंड में होने जा रही है और इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने नए कप्तान का ऐलान करने की सारी तैयारी कर ली है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) से पहले बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के 3 कप्तानों का ऐलान करने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी के कंधे पर क्या जिम्मेदारी रहने वाली है।
नए कप्तान का होने जा रहा है ऐलान
बता दें कि 7 मई को जैसे ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। बोर्ड ने नए कप्तान को खोजने की तैयारी शुरू कर दी। हालांकि अब नया कप्तान मिल चुका है। इंडियन टेस्ट टीम का अगला कप्तान कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) होने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई 23 मई को गिल को आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो गिल कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान का पद सौंपा जाएगा।
ये दो खिलाड़ी भी करेंगे कप्तानी
मालूम हो कि शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं रोहित शर्मा वनडे और सूर्यकुमार यादव टी20 की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। दरअसल, लास्ट कुछ समय से ख़बरें आ रही थी कि रोहित से वनडे की और सूर्या से टी20 की कप्तानी छीन ली जाएगी। लेकिन अब दोनों को कप्तान बनाए रखे जाने की बात कही जा रही है। यानी एक तरह से दोनों का नया कप्तानी का कार्यकाल शुरू होने जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार दोनों कैसा प्रदर्शन करेंगे।
20 जून से इंग्लैंड से शुरू होगी सीरीज
बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं इसका अंतिम मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में 31 जुलाई से खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए साथ ही साथ शुभमन गिल के लिए काफी अहम होने वाली है। चूंकि इसके साथ गिल अपने टेस्ट कप्तानी करियर की शुरुआत करेंगे। वहीं इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल का आगाज करेगी।
17 अगस्त से शुरू होगी वाइट बॉल सीरीज
ज्ञात हो कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी पहली वाइट बॉल सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। भारतीय टीम बांग्लादेश में बांग्लादेशी टीम के साथ 17 अगस्त से 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी। 26 अगस्त से 3 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। इसमें देखना होगा कि भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करेगी और इन दोनों कप्तानों का भी कैसा प्रदर्शन होगा।
यह भी पढ़ें: भले ही विराट ने ले लिया संन्यास, लेकिन इस तारीख को फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे कोहली