टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे चल रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा और यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत जाती है तो फिर सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी।
लेकिन चे टेस्ट मैच के पहले टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल खबरें आई हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया गया है। स्क्वाड से एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और अब उसकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया गया गया है।
Team India से बाहर हुए अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर स्क्वाड के साथ जोड़ा गया था। मगर इन्हें अभी तक किसी भी मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन अब अर्शदीप के बारे में यह खबर आई है कि, ये चौथे मुकाबले के पहले बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों को अभ्यास कराते हुए अर्शदीप सिंह के बाएं हाथ की फिंगर में चोट लगी और इसके बाद मेडिकल टीम के द्वारा इनके हाथों में पट्टी बांधी गई थी। कहा जा रहा है कि, इनकी इंजरी बेहद ही सीरियस है और अब ये आगामी 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अभी तक अर्शदीप सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है Team India में मौका
खबरें आई हैं कि, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंजरी की वजह से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होने जा रहे हैं। इसी वजह से अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को स्क्वाड के साथ जोड़ा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज को स्क्वाड के साथ जोड़ा जा सकता है।
अंशुल कंबोज ने भी अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है। मगर कई मर्तबा इनका चुनाव इंडिया ए की टीम में टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। अगर इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 24 मैचों की 41 पारियों में 22.88 की औसत से 79 विकेट अपने नाम किए हैं। इनका चयन इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की सीरीज के लिए भी हुआ था और इसमें इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अंशुल कंबोज और कुलदीप यादव।
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI खेलने के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित समेत ये खिलाड़ी पकड़ेंगे कंगारू देश की फ्लाइट