England Test Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 20 जून से 04 अगस्त के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही BCCI ने भारतीय टीम के लिए इस दौरे से पहले एक नए कोच को नियुक्त कर दिया है. जिसके बाद रिपोर्ट्स यह है कि इंग्लैंड दौरे (INDIA TOUR OF ENGLAND) से पहले ये दिग्गज टीम इंडिया (Team India) के दल के साथ मिलकर इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की मदद करते हुए नजर आएंगे.
टी दिलीप एक बार फिर बने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच
भारतीय टीम के लिए साल 2021 के नवंबर महीने से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले टी दिलीप (T Dilip) को BCCI ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान उनके कार्यकाल के समाप्त होने के बाद पद से निष्कासित कर दिया था लेकिन अब जब टीम इंडिया आगामी समय में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है तो बोर्ड ने एक बार फिर टी दिलीप (T Dilip) को इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) के फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कार्यकाल को बोर्ड ने 1 साल के लिए एक्सटेंड कर दिया है.
🚨 𝑹𝑬𝑷𝑶𝑹𝑻𝑺 🚨
Fielding coach T Dilip has received a one-year extension after Rohit Sharma convinced both the BCCI and Gautam Gambhir to retain him. 🙌
Ryan ten Doeschate will continue as an assistant coach. 🏏#TeamIndia #Cricket #Sportskeeda pic.twitter.com/1mDVPhil1d
— Sportskeeda (@Sportskeeda) May 28, 2025
इंग्लैंड दौरे से पहले अभिषेक नायर की हुई कोचिंग स्टाफ से छुट्टी
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ बतौर असिस्टेंट कोच अपने कार्यकाल की शुरुआत करने वाले अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद BCCI ने उनके पद से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद अब अभिषेक नैयर कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए है.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ
हेड कोच – गौतम गंभीर
असिस्टेंट कोच- रयान टेन डोएशेट
बोलिंग कोच- मोर्ने मोर्केल
बैटिंग कोच- सितांशु कोटक
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच- एड्रियन ले रौक्स
Versatile sports scientist Adrian le Roux, soon to join Team India as Strength & Conditioning Coach, brings his endurance expertise and IPL experience to the squad! https://t.co/lQDkKUN3TR pic.twitter.com/yUXLe2P7j6
— Gaming Pixel (@gaming_ana1yst) April 19, 2025