Posted inIndia vs England

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, अब इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

England
टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड(England) दौरे के लिए वहां पहुंच चुकी है। 20 जून से शुरू होने वाले इस सीरीज से पहले टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है। अब टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। लीड्स में होने वाले टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी की एंट्री टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहां किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।

इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री

England

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड(England) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है। वे पहले इंडिया ‘ए’ का हिस्सा थे और इंग्लैंड लायंस (England Lions)  के खिलाफ 2 मैचों में खेले थे। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के खिलाफ एक इन्ट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेला था। टीम मैनेजमेंट के हिसाब से राणा की गति और उछाल वाली गेंदबाजी इंग्लिश पिच पर फायदेमंद हो सकती है। हालांकि, उन्हें अभी तक टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड(England) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। यह दौरा 4 अगस्त तक चलेगा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से डेब्यू किया

हर्षित राणा ने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान किया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में कुल 4 विकेट लिए, उनका औसत 50.75 रहा। हर्षित का सबसे अच्छा प्रदर्शन पर्थ में रहा, जहां उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

England के खिलाफ शानदार गेंदबाजी

राणा ने हाल ही में भारत ‘ए’ के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच में 27 ओवर में 1 विकेट लेकर 99 रन दिए थे और 16 रन बनाए थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27.79 की बॉलिंग औसत से 13 मैचों में 48 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

पहले से मौजूद थे 7 तेज गेंदबाज

बता दें कि इंग्‍लैंड(England) दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 7 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई थी, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर नीतीश रेड्डी शामिल थे। इसके बाद अचानक हर्षित राणा की एंट्री फैंस के गले नहीं उतर रही है। इसी वजह से लोग मुकेश की पोस्‍ट को लेकर गौतम गंभीर पर फेवरेटिज्‍म का आरोप लगाकर निशाना साध रहे हैं।

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!