Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर है। यहां से यदि भारतीय टीम को सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें बचे हुए दोनो मैच में जीत हांसिल करनी होगी। लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा मैच इंलैंड के पक्ष रहा है। इस जीत के बाद इंग्लिश टीम ने 2-1 से सीरीज में बढ़त बना ली है। अब भारतीय टीम (Team India) मैनचेस्टर मैच के लिए अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हुई हैं।
लेकिन मैनचेस्टर मैच से पहले से भारतीय टीम (Team India) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के 2 खिलाड़ी जोकि फुल फॉर्म हैं, लेकिन उन्हें अगले मैच से बाहर होना पड़ सकता है।
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले चोटिल हुए 2 खिलाड़ी
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज अब अपने रोमांचक मोड़ पर है, जहां से भारतीय टीम (Team India) को सीरीज फतहे करने के लिए 2 मैच जीतना आवश्यक है तो वहीं मेजबान टीम अब महज एक मैच जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर सकता है। लॉर्ड्स में गिल सेना को 22 रनों से बेहद करिबी हार का सामना करना पड़ा। उस हार के बाद अब टीम इंडिया अपनी तैयारी को और पुख्ता करने में जुटी है।
अगला मैच 23 जुलाई से खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही भारतीय खेमे के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल तीसरे मैच में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) चोटिल हो गए।
दर्द में दिखे पंत-आराशदीप
तीसरा टेस्ट मैच हर लिहाज से भारतीय टीम के लिए बुरी रहा है। मैच में हार के साथ ही भारत के 2 खिलाड़ी भी चोटिल हो गए। दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में पंत चोटिल हुए थे। वह बुमराह की एक बेहतरी लेग साइड की गेंद पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, जिस दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई। हालांकि वह कुछ देर तक कीपिंग करते दिखे बाद में उनकी जगह फील्ड पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग के लिए उतरे।
वहीं अब अगर आकाशदीप की बात की जाए तो वह भी तीसरे मैच के चौथे दिन ग्राउंड के बाहर दिखे जिसे देखकर भारतीय फैंस चिंता में आ गए। वह लंगड़ाते हुए ग्राउंड से बाहर चले ग, जिसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन ने कहा भी था कि, ‘आकाशदीप का लंगड़ाते हुए बाहर जाना भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है।’
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 25 साल का खिलाड़ी चुना गया कप्तान
फॉर्म में थे पंत-आकाशदीप
बता दें दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। जहां एक ओर पंत अपने बल्ले से आतिशबाजियां दिखा रहे थे वहीं आकाशदीप भी अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे थे। उन्होंने केवल इतना ही नहीं बल्कि पंत ने तो लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक भी जड़ा था। पंत ने अब तक इस सीरीज में कुल 6 पारियों में लगभग 70 की औसत से 425 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं अब अगर आकाशदीप की गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने इस सीरीज में अपने टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल लिया और इतना ही नहीं उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में कुल 20 विकेट झटके। आकाश दीप के उस कारनामे के कारण ही भारत ने एजबेस्टन में जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाया। आकाश ने अब तक 4 पारियों में इंग्लिश टीम के 11 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 36 वर्षीय ऑलराउंडर को सौंपी गई कप्तानी