Manchester Test: इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। बता से तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और अब चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाना है। लेकिन उससे पहले दोनों टीमों के लिए बड़ी चिंता की खबरें सामने आई हैं। इस हाई-वोल्टेज सीरीज के बीच अब तीन अहम खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं – आइये जानते है उनके नाम और कैसी लगी उन्हें चोट।
ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो सकते है
दरअसल, टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूप में लगा है। बता दे लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन पंत को बाएं हाथ की उंगली में गंभीर चोट लग गई थी, जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को रोकने की कोशिश की।
Also Read: टीम इंडिया की नई जोड़ी तय, एशिया कप 2025 में ये 2 खिलाड़ी बनेंगे कप्तान और डिप्टी
चोट इतनी गहरी थी कि ऋषभ पंत दोनों पारियों में फुल फॉर्म में नहीं खेल सके। उनकी बल्लेबाज़ी पर इसका गहरा असर पड़ा और अब खबर है कि वे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। विकेट के पीछे और बल्ले से उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए बेहद अहम था, और उनकी गैरमौजूदगी से भारतीय लाइनअप में बड़ा अंतर साफ नजर आएगा।
आकाशदीप की फिटनेस पर सस्पेंस
वहीं दूसरा बड़ा झटका भारत को मिला है युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप के रूप में। याद दिला दे एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लेकर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। फिर लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने हैरी ब्रुक का अहम विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी। लेकिन इसी पारी के दौरान 30वां ओवर फेंकने के बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।
उनकी चोट की गंभीरता अभी साफ नहीं है, लेकिन वह 33वें ओवर से पहले ही बाहर चले गए थे और फिर दोबारा गेंदबाजी करने नहीं लौटे। उनकी उपलब्धता मैनचेस्टर टेस्ट के लिए संदेह में है, जिससे टीम की गेंदबाजी की गहराई पर असर पड़ सकता है।
इंग्लैंड को भी बड़ा झटका, बशीर चोटिल
साथ ही बता दे इंग्लैंड के लिए भी मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। दरअसल, रवींद्र जडेजा की एक तेज़ ड्राइव को पकड़ने की कोशिश में उनकी चौथी और पांचवीं उंगली में गहरी चोट लग गई।
उनकी उंगलियों पर पट्टियां बांधी गयी, और अगले दिन अभ्यास सत्र में भी उन्हें हाथ की तकलीफ के चलते आराम करना पड़ा। अब यह तय नहीं है कि वह अगले टेस्ट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए फिट होंगे या नहीं। लॉर्ड्स टेस्ट में उनके कुछ ओवर जो रूट ने पूरे किए, जो दर्शाता है कि उनकी चोट गंभीर है।
मैनचेस्टर टेस्ट पर गहराया संकट
इन 3 खिलाड़ियों की चोटों ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दोनों टीमों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। जहां ऋषभ पंत का बाहर होना भारत के लिए सीधा झटका है, वहीं आकाशदीप और बशीर की चोटें दोनों टीमों के गेंदबाजी संतुलन को बिगाड़ सकती हैं। अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम इन झटकों से उबरकर मैनचेस्टर में मजबूती से वापसी करती है।