इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है और इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और इसमें घरेलू क्रिकेट के कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 2 दिग्गजों को हमेशा के लिए उनके पद से हटा दिया गया है। कहा जा रहा है कि, कोच के फैसले के बाद ऐसा कठोर कदम उठाया गया है।
England दौरे के पहले उठाया गया बड़ा कदम

इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, मैनेजमेंट के द्वारा 2 दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक यह सोच रहे हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन लोगों को बाहर किया गया है और किस क्रिकेट बोर्ड के द्वारा यह फैसला किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) के द्वारा अपनी मैनेजमेंट के 2 दिग्गज लोगों को बाहर किया गया है और ये दोनों ही लोग डाटा एनालिस्ट में माहिर हैं। मैनेजमेंट के द्वारा नाथन लेमन (सीनियर डेटा एनालिस्ट) और फ्रेडी वाइल्ड (सीमित ओवरों के एनालिस्ट) को बाहर कर दिया है और ये पूरा फैसला टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम की सहमति के साथ हुआ है।
इसे भी पढ़ें – ‘वह इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में……’ दिल्ली को हराने के बाद गदगद नजर आए शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो
ब्रेंडन मैकुलम की वजह से हटे दोनों ही डाटा एनालिस्ट
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) के हवाले से यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा टीम के साथ लगातार कई सालों से ट्रैवल करने वाले डाटा एनालिस्ट नाथन लेमन (सीनियर डेटा एनालिस्ट) और फ्रेडी वाइल्ड (सीमित ओवरों के एनालिस्ट) को बाहर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि, कोच ब्रेंडन मैकुलम और मैनेजमेंट का यह मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में डाटा की जरूरत नहीं पड़ती है। इस प्रारूप में खिलाड़ियों को खुद की क्षमता पर खरा उतरने की कोशिश करनी होती है। इसके साथ ही खिलड़ियों को गेम सेंस को भी बढ़ाने की जरूरत है।
ओडीआई-टी20 से भी किया गया बाहर
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) के हवाले से यह खबर आई है कि, डाटा एनालिस्ट नाथन लेमन (सीनियर डेटा एनालिस्ट) और फ्रेडी वाइल्ड (सीमित ओवरों के एनालिस्ट) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में भी हिस्सा नहीं होंगे। कोच का यह कहना है कि, मॉर्डन डे क्रिकेट में खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं के ऊपर काम करने की जरूरत है। इसके साथ ही ड्रेसिंग रूम में जितना कम सपोर्ट स्टाफ रहता है माहौल उतना अच्छा ही रहता है।
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी का बहुत करीबी है टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, चाहकर भी गंभीर नहीं कर पाएंगे इंग्लैंड दौरे से बाहर