Edgbaston Test : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। ये सभी टेस्ट मुकाबले WTC 2025-27 का हिस्सा हैं। वहीं लीड्स में हुए मुकाबले में भारतीय टीम को शर्मनाक हार हाथ लगी है, जिसके बाद टीम इंडिया की नजर अब आने वाले दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने की है।
लेकिन ये सब कुछ इतना आसान नहीं होने वाला है। बहरहाल, दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ी कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीम में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कैसी दिख सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।
अर्शदीप को डेब्यू का मिलेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया में एक युवा गेंदबाज डेब्यू कर सकता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह की। अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका दूसरे टेस्ट में दिया जा सकता है।
उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें, प्रसिद्ध कृष्णा पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे। उनकी इकॉनमी 6 से ज्यादा की रही थी, जिसके कारण उन्हें इस मुकाबले में बैठाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… टूटी उंगली से इस बल्लेबाज ने ठोक डाले 255 रन, ऑरेंज कैप जीत टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी
बुमराह, शार्दुल और सुदर्शन को भी मौका
वहीं इस टीम में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया जा सकता है। दरअसल, पिछले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। पहले इनिंग में उन्होंने पांच विकेट भी चटकाए थे, जिसके बाद ये माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी बुमराह को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
इसके साथ ही टीम में शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया जाएगा। वहीं पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को कोच गौतम गंभीर एक और मौका देना चाहेंगे। ऐसे में उन्हें भी इस टीम में शामिल किया जा सकता है।
संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
चेतावनी – ये महज एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के सगे भतीजे आर्यवीर की हुई इस लीग में एंट्री, अब टीम इंडिया सिलेक्शन से सिर्फ 2 कदम दूर