England Test Series : इंग्लैंड दौरे इ लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. इस दौरे पर कई बड़े खिलाड़ियों को जगह मिलने जा रही है. वहीँ इस दौरे पर टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में मिलने जा रही है अब लगभग ये साफ़ है. दरअसल टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से सन्यास का ऐलान कर दिया.
तब से ही ये अटकले चल रही है की आखिर टीम का नया कप्तान किसे बनाया जाए. इसके साथ ही इस टीम के उपकप्तान को लेकर भी खूब चर्चा चल रही है. आइये आपको बताते हैं की आखिर इस टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में होगी और कौन खिलाड़ी होंगे इस टीम में शामिल. इसके साथ ही इंग्लैंड टेस्ट के लिए 16 सदस्यों में किस खिलाड़ी का नाम है शामिल.
टीम का हुआ ऐलान
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन एक्सपर्ट्स अभी से ही टीम बनाने में लगे हैं. ऐसी ही अपनी एक पसंद की टीम पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने बनाई है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए कुल 16 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस टीम की घोषणा की.
उन्होंने इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह दिया. इस टीम में उन्होंने लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे करुण नायर को भी मौका दिया है. बता दें करुण एक लंबे समय से टीम चल रहे हैं लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनके जाने की चर्चा तेज़ है. इंडिया ए में भी करुण को जगह दी गई है.
My India squad for Eng tour:
1. Yashasvi
2. KL
3. Shubman (vc)
4. Iyer/Karun
5. Pant (wk)
6. Jadeja
7. Shardul
8. Kuldeep
9. Shami
10. Bumrah (c)
11. Siraj
12. Easwaran
13. Jurel (wk)
14. Sarfaraz
15. Arshdeep/Prasiddh/Akashdeep
16. WashingtonWhat’s yours?#ENGvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 22, 2025
बुमराह को दी कप्तानी
वसीम जाफर ने जिस टीम की घोषणा की है उस टीम में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. बुमराह टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. वहीं अब उन्हें टीम का कप्तान वसीम जाफर ने नियुक्त किया है. वहीँ इसके साथ ही जिस खिलाड़ी के कप्तान बनने की चर्चा चल रही उसे वसीम जाफर ने उपकप्तान नियुक्त किया है.
उन्होंने अपनी टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया है. गिल ये ज़िम्मेदारी टीम इंडिया में काफी लम्बे समय से निभाते हुए आ रहे हैं. उन्होंने इस टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को रखा है. इसके साथ ही टीम में श्रेयस अय्यर को भी जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत के चयनकर्ता ने किया टीम का ऐलान
वसीम जाफर की इंग्लैंड दौरे के लिए टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर/करुण नायर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,अभीमन्यु इश्वरन, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह/ प्रसिद्ध कृष्णा/ आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर
ये भी पढ़ें : युवराज सिंह की तरह कैंसर से जंग नहीं जीत सका ये क्रिकेटर