Posted inIndia vs England

कोहली का उत्तराधिकारी बताकर गंभीर ने इस खिलाड़ी को दिया था मौका, लेकिन पांचों टेस्ट पारियों में हुआ फेल

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये अब सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में ही भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। विराट के संन्यास के बाद भारतीय टीम पहली मर्तबा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है।

इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा एक खिलाड़ी को लंबे समय के बाद भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था और इस खिलाड़ी को विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। मगर इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। कोच गौतम गंभीर को भी इस खिलाड़ी को मौका देने की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Virat Kohli के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिला इस खिलाड़ी को मौका

Calling him Virat Kohli's successor, Gambhir gave this player a chance, but he failed in all five Test innings
Calling him Virat Kohli’s successor, Gambhir gave this player a chance, but he failed in all five Test innings

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को हिस्सा लेना है। यह सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर ख हुई है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में कोच गौतम गंभीर के द्वारा करुण नायर को भी मौका दिया गया है लेकिन इन्होंने इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए नायर एक भी बार 50 रनों के आकड़े को नहीं छू पाए हैं। इसी वजह से अब इनके चयन के ऊपर भी लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – सीरीज के बीच बदली गई 16 सदस्यीय स्क्वाड, बिना एक भी टेस्ट खेले दो खिलाड़ियों को मिली टीम में एंट्री

इस प्रकार का रहा करुण नायर का प्रदर्शन

अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट माने जाने वाले बेहतरीन खिलाड़ी करुण नायर के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। नायर ने इस सीरीज में कुल 5 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान इनका प्रदर्शन निचले स्तर का रहा है। इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों की 5 पारियों में 23.40 की औसत से सिर्फ 117 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक भी बार 50 रनों के आकड़े को पार नहीं किया है। इस सीरीज में इनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन रहा है जो इन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बनाया था। इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, मैनचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले से इन्हें ड्रॉप कर देना चाहिए।

इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे करुण नायर की जगह मैनेजमेंट के द्वारा अब अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देना चाहिए। अभिमन्यु का प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने लगातार रनों के अंबार लगाए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 103 मैचों की 177 पारियों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जिंदगी में एक भी फिफ्टी न बनाने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!