Shubman Gill and Gautam Gambhir Fight: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में जारी मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की हालत काफी गंभीर दिखाई दे रही है। इंडियन टीम इस मुकाबले को हारने की कगार पर आ खड़ी है और इसी बीच खबर आ रही है कि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच लड़ाई हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान गिल एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाह रहे थे। लेकिन गंभीर लगातार उस फैसले का विरोध कर रहे थे, जिस वजह से यह सारा मामला हुआ। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और कौन है वो खिलाड़ी जिसके वजह से दोनों दिग्गजों में विवाद हुआ।
इस खिलाड़ी को लेकर हुआ दोनों दिग्गजों में विवाद
स्पोर्ट्स यारी के मालिक सुशांत मेहता ने बताया है कि मैनचेस्टर में जारी मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) में कहा सुनी हो गई। सुशांत मेहता की मानें तो दोनों के बीच यह कहा सुनी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर हुई। बताया जा रहा है कि गिल चाह रहे थे कुलदीप यादव इस मैच में खेलें। लेकिन गंभीर ने इस फैसले का विरोध किया और इसी के चलते बाद में यह वाद विवाद हुआ।
ड्रेसिंग रूम में हुई कहा सुनी
जानकारी के मुताबिक चौथे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया के गेंदबाजों की लगातार पिटाई हो रही थी, तो जब ड्रेसिंग रूम में कप्तान शुभमन गिल और बोलिंग कप्तान जसप्रीत बुमराह पहुंचे। तो हेड कोच ने सीधा उनसे सवाल पूछा कि अभी तक वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी क्यों नहीं दी गई। इसके बाद गिल दोनों में कुलदीप को न खिलाने को लेकर फिर बहस छिड़ गई, जोकि काफी स्वाभाविक हैं।
चूंकि अगर कुलदीप यादव इस मैच में खेल रहे होते तो शायद इस मैच के नतीजे कुछ और होते। इंडियन टीम ने जो एक लंबे सालों बाद 600 से अधिक रन कंसिड किए हैं, ऐसा नहीं होता। अपनी घूमती गेंदों से कुलदीप यादव इंग्लिश बल्लेबाजों को चकमा दे सकते थे।
यह भी पढ़ें: बिहार के एमएस धोनी, लेकिन भरोसा सिर्फ तमिलनाडु पर, CSK में शामिल हैं 7 साउथ स्टार्स
अब तक एक भी मैच में नहीं मिला है मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अभी तक एक भी मैच में खेलते नजर नहीं आए हैं। मैनेजमेंट ने उन्हें अभी तक किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है और जिस तरह के हाल देखने मिल रहे हैं। ऐसा लग रहा है वह बिना एक भी मैच खेल भारत लौट आएंगे।
कुछ ऐसा है कुलदीप यादव का टेस्ट करियर
ज्ञात हो कि कुलदीप यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 56 बार बल्लेबाजों का शिकार किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 40 रन देकर 5 विकेट है। टेस्ट में उनकी औसत 22.6 और इकोनॉमी 3.56 है। उन्होंने बीच 17 पारियों में 199 रन भी बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 40 का है।