Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सरप्राइज एंट्री करेंगे चेतेश्वर पुजारा! फिर से मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Cheteshwar Pujara will make a surprise entry in the England Test series! Will get a chance in Team India again

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू होने में अब सिर्फ एक हप्ते का समय बाकी रह गया है. ऐसे में दोनों टीमों ने इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जबकि इंग्लैंड ने 14 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गयी है.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम में नहीं चुना गया है लेकिन अब उन के भारतीय टीम के लिए दरवाजे खुल सकते है और उनकी टीम में वापसी हो सकती है.

चोटिल होने पर पुजारा को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सरप्राइज एंट्री करेंगे चेतेश्वर पुजारा! फिर से मिलेगा टीम इंडिया में मौका 1दरअसल टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी और इसका आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जायेगा. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 5 मैच की लम्बी टेस्ट सीरीज खेलनी है और इतनी बड़ी सीरीज में खिलाड़ियों के चोटिल होने की सम्भावना बहुत ज्यादा रहती है, इसलिए अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

Also Read: इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की ODI स्क्वाड, IPL के 6 अनसोल्ड खिलाडियों की मिली जगह

पुजारा का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड में अच्छा है और टीम में अभी बहुत से नए खिलाड़ी है जिनको इंग्लैंड में खेलने का अनुभव नहीं है और ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है.

टीम में अनुभव को देखते हुए भी मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में इंग्लैंड में युवा टीम खेल रही होगी और वैसे में अगर किसी खिलाड़ी के चोट लगती है तो नए खिलाड़ी को मौका देने से पहले अब टीम मैनेजमेंट पुजारा के साथ जा सकती है.

पुजारा पिछले कुछ समय से भले ही टीम इंडिया में नहीं खेल रहे है लेकिन उनकी तैयारी जारी है. टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने काउंटी में भी खेला है और वहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार था. पुजारा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए ढेरों रन बनाये थे और टीम इंडिया में वापसी के लिए दावा ठोका था.

इंग्लैंड में Cheteshwar Pujara का रिकॉर्ड भी है शानदार

वहीँ अगर पुजारा के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो वो बहुत शानदार है. उनकी कमी आज भी टीम इंडिया को खलती है. उनके टीम में जाने के बाद से कई बल्लेबाजों को नंबर 3 पर मौका दिया जा चुका है लेकिन कोई भी उस जगह पर परमानेंटली मोहर नहीं लगा पाया है. पुजारा का रिकॉर्ड इंग्लैंड में भी अच्छा है. उन्होंने इंग्लैंड में 16 मैच खेले है जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत से 870 रन बनाये है, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है.

Also Read: ENG vs IND: 5 T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, सचिन-सहवाग-संगाकारा-धोनी के फैंस को मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!