Cheteshwar Pujara : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. रोहित ने 7 मई को संन्यास की घोषणा की. इसी बीच अब कोच और चयनकर्ता ओपनिंग बल्लेबाज को ढूंढने में लगे हैं. ओपनिंग बल्लेबाज के लिए कई नाम निकल कर सामने आ रहे हैं. इस सूची में कई और बड़े खिलाड़ियों का जिक्र हो रहा है. कोच और चयनकर्ता एक ऐसे खिलाड़ी को ढूंढ रहे हैं, जिसके पास टेस्ट का लंबा अनुभव हो.
दरअसल टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, और इंग्लैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है. इस टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज करेगी. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस टेस्ट मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी.
पुजारा को रोहित की जगह मौका
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद जिस नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है, वह है टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के सफल बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की. बता दें, चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है.
ऐसे में चयनकर्ता अनुभव के आधार पर उन्हें रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग बल्लेबाजी में शामिल कर सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा के पास टेस्ट क्रिकेट का एक लंबा अनुभव है. ऐसे में बोर्ड उनके अनुभव का इस्तेमाल कर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा.
कैसे हैं इंग्लैंड में पुजारा के आंकड़े
अगर पुजारा के इंग्लैंड में खेले गए आंकड़ों की बात करें, तो जून 2023 तक पुजारा ने इंग्लैंड के मैदान में कुल 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 30 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 29.60 की औसत से 829 रन बनाए हैं. इंग्लैंड में उनके नाम एक शतक और 6 अर्धशतक मौजूद हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 132 रन है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान का हुआ अधिकारिक ऐलान, DC और RCB के खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
कैसे हैं पुजारा के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े
अगर चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें, तो पुजारा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 103 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 176 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं. पुजारा के नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक मौजूद हैं.
पुजारा के नाम नाबाद 206 रनों का दोहरा शतक भी है, जो कि उनका सर्वाधिक स्कोर है. पुजारा के आंकड़े काफी मजबूत हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद पुजारा को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, और वह इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG: टेस्ट सीरीज़ के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, विराट (कप्तान), गिल, अय्यर, केएल राहुल…….