Posted inIndia vs England

कोच गंभीर ने तय किया इंग्लैंड दौरे के लिए गेंदबाजी आक्रमण, XI में खेलेंगे ये 4 पेसर और 1 स्पिनर

England

England : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन लगभग हो गया है. टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. वहीं कोच गंभीर ने इस दौरे पर कुल 4 पेसर्स को मौका दिया है. ये चार तेज गेंदबाज इंग्लैंड की धरती पर दहाड़ते हुए नज़र आने वाले हैं.

वहीं इसके साथ ही इस टीम में एक स्पिनर को भी मौका मिलने वाला है. टीम इंडिया इस दौरे को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इंग्लैंड का दौरा टीम के लिए बेहद अहम होने वाला है. आइए आपको बताते हैं इस दौरे पर किन 4 पेसर्स और 1 स्पिनर को मिल रहा मौका.

4 पेसर्स को मिलेगा मौका

England

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में कुल चार तेज गेंदबाज शामिल हो सकते हैं. इस दौरे पर टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जाएगा. वहीं बुमराह के साथ ही इस टीम में मोहम्मद सिराज भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं. इस टीम में धाकड़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया जाएगा.

प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल में भी शानदार गेंदबाजी की है. वहीं बतौर चौथा तेज गेंदबाज इस टीम में ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. शार्दुल ने भी शानदार गेंदबाजी की है.

इस स्पिनर की खुलेगी किस्मत

वहीं अगर स्पिनर की बात करे तो इस टीम में धाकड़ स्पिनर रविन्द्र जडेजा को मौका मिलने जा रहा है. जडेजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम के साथ थे. ऐसे में उन्हें इस सीरीज में भी मौका मिलेगा. जडेजा का आंकड़ा भी काफी शानदार है और वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. ऐसे में कोच को उनपर भरोसा है. जिसके कारण एक स्पिनर को शामिल करने के विचार में जडेजा का नाम सबसे पहले आयेगा.

ये भी पढ़ें: RCB vs SRH Match Preview In Hindi

इस खिलाड़ी के हाथों में होगी कमान

वहीं इंग्लैंड के दौरे पर टीम को नया कप्तान भी मिलने जा रहा है. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया जिसके बाद अब टीम की कमान एक युवा के हाथों में सौंपे जाने की बात चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है.

हालांकि गिल और पंत को लेकर अभी तक सहमति बनी नहीं है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि जल्द ही इस बात का ऐलान कर दिया जाएगा कि दौरे पर गिल कप्तान और पंत उपकप्तान होंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Prize Money

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!