Posted inIndia vs England

इस खिलाड़ी को जड़ा भी पसंद नही करते कोच गंभीर, लेकिन मजबूरन लेकर जा रहे इंग्लैंड

Gambhir

Gambhir : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया गया। इस स्क्वॉड में ऐसे खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया, जिसके बारे में पहले किसी ने सोचा भी नहीं था। वहीं, इस टीम की कमान ऐसे खिलाड़ी के हाथों में सौंप दी गई, जिसने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू भी नहीं किया है।

इसके साथ ही इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है, जिसे कोच गंभीर बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को इंग्लैंड ले जाना उनकी मजबूरी बन गई। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी जिसे कोच गंभीर नहीं करते पसंद, लेकिन फिर भी इंग्लैंड दौरे पर आया है यह खिलाड़ी।

इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

Gambhir

20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, लेकिन इससे पहले इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस से दो मुकाबले खेलने हैं। वहीं, इंडिया ए के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरान के हाथ में सौंप दी गई है। वहीं, इस टीम में ऋतुराज गायकवाड को भी शामिल किया गया है।

गायकवाड के लिए ऐसा माना जाता है कि कोच गंभीर उन्हें पसंद नहीं करते हैं, लेकिन बावजूद इसके बोर्ड ने गायकवाड को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए के स्क्वॉड में जगह दी है। गायकवाड इंडिया ए के लिए मुकाबला खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

गंभीर पर लगते हैं ये आरोप

दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर जब से उन्होंने अपना पद संभाला है, तब से उन पर थोड़ा पक्षपात करने का आरोप लगता आया है। बात ये है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देते हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को मौका कम देते हैं।

ऐसे में गायकवाड, जो कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं, को लेकर ये कहा जाता है कि कोच गंभीर गायकवाड से खुन्नस रखते हैं, जिसके कारण वह उन्हें मौका नहीं देते हैं। लेकिन अब इंग्लैंड ए के लिए जिस स्क्वॉड का ऐलान किया गया है, उसमें ऋतुराज गायकवाड को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: RR vs PBKS LIVE BLOG, IPL 2025 59th MATCH: बड़ा झटका पंजाब को, कप्तान अय्यर का विकेट गिरा

कैसे हैं गायकवाड के आंकड़े

बता दें, मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड ने अभी तक टीम इंडिया की टेस्ट टीम में डेब्यू नहीं किया है। वहीं, अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़ों को देखें, तो ऋतुराज गायकवाड ने अब तक कुल 38 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 41.7 की औसत से 2632 रन बनाए हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 शतक और 14 अर्धशतक मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..22 छक्कों और 17 चौकों की, 220 किलो के वेस्टइंडीज बल्लेबाज का तूफान, टी20 में ठोका दोहरा शतक

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!