Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे के लिए कोच गंभीर ने खोज निकाला नंबर-3 का बल्लेबाज, यही उस क्रम पर खेलेगा पाँचों टेस्ट मैच

Coach Gambhir found the number-3 batsman for the England tour, he will play in that position in all five Test matches

England tour: टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड दौरा करना है. जिसके पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीरीज के पहले आईपीएल के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने इस दौरे में कई चुनौतियाँ आने वाली है. टेस्ट हो या फिर कोई भी फॉर्मेट उसमें नंबर 3 के बल्लेबाज की भूमिका काफी अहम होती है. इसलिए इंग्लैंड टूर (England tour) के लिए गंभीर ने इस खिलाड़ी की नंबर 3 पर जगह पक्की कर दी है.

England tour में गिल का नंबर 3 का स्थान है पक्का

इंग्लैंड दौरे के लिए कोच गंभीर ने खोज निकाला नंबर-3 का बल्लेबाज, यही उस क्रम पर खेलेगा पाँचों टेस्ट मैच 1

इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल (Shubhman Gill) ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते है. गिल पिछले कुछ समय से नंबर 3 पर खेल रहे है वहां उन्होंने अपनी जगह भी पक्की कर ली है. गिल के नंबर 3 पर बल्लेबाजी के आंकड़े अच्छे है. गिल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज से ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना शुरू किया था जिसके बाद से उन्होंने कई बढियाँ परियां खेलकर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी.

शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

हालाँकि उनका प्रदर्शन घर के बाहर अच्छा नहीं है. विदेशी परिस्थितियों में उनको अच्छी शुरुआत तो मिली है लेकिन वो उनको बड़ी परियों में तब्दील नहीं कर पाए है, लेकिन इस बार वो बड़ी परियां भी खेलना चाहेंगे क्योंकि वो टीम के सीनियर बल्लेबाजों में से एक है और वो इस दौरे में टीम के कप्तान भी हो सकते है.

ऐसा हैं गिल का प्रदर्शन

गिल ने भारत के लिए नंबर 3 में बल्लेबाजी की शुरुआत साल 2023 में की थी. उन्होंने नंबर तीन पर तब से लेकर अब तक 17 मैच खेले है जिनकी 30 पारियों में 37.74 की औसत से 1019 रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है. गिल के ये नंबर उनके टैलेंट को जस्टिफाई नहीं करते है इसलिए उनको इस सीरीज में मौका दिया जायेगा हुए वो अच्छा भी कर सकते है.

Also Read: इस भारतीय खिलाड़ी के साथ किस्मत ने किया मजाक, IPL से करना चाहता था कमबैक, लेकिन अब टीम ही हो गई प्लेऑफ से बाहर

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!