Team India: भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Series) के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडियन टीम बिल्कुल ही अलग प्लेइंग 11 के साथ उतरी है।
इस मैच की प्लेइंग 11 से हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 3 खिलाड़ियों को ड्राप कर दिया है, जिनमें से एक पूर्व कप्तान विराट कोहली का जिगरी यार है। तो आइए जानते हैं कि एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) किस प्लेइंग 11 के साथ उतरी है।
एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हुए है खिलाड़ी
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को हेडिंग्ले, लीड्स में हुए टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से एजबेस्टन में हो रहे टेस्ट मैच में इंडियन टीम अलग प्लेइंग 11 के साथ उतरी है। इस मैच की प्लेइंग 11 से जसप्रीत बुमराह, साईं सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर तीनों को बाहर कर दिया गया है। इन तीनों की जगह आकाश दीप सिंह, वाशिंगटन सुन्दर और नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है।
जसप्रीत बुमराह वर्क लोड मैनेजमेन्ट की वजह से ड्राप किए गए हैं। वहीं साईं सुदर्शन को इंजरी की वजह से बाहर किया गया है। लेकिन शार्दुल ठाकुर की बात की जाए तो वह पहले टेस्ट में फ्लॉप होने वजह से बाहर किए गए हैं।
फ्लॉप होने की वजह से हुए हैं बाहर
दरअसल, हेडिंग्ले, लीड्स में हुए टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वह न तो गेंदबाजी और न ही बल्लेबाजी से कुछ ख़ास सहयोग दे सके थे। इसी वजह से हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें 11 से बाहर कर दिया है। शार्दुल ने पहले मैच की पहली पारी में सिर्फ 1 रन बनाया था और 38 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया था। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 रन बनाए थे और सिर्फ 2/51 विकेट ले सके थे।
यानी ओवरऑल वह फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से कोच ने उन्हें बाहर किया है। अगर नितीश कुमार रेड्डी इस मैच में अच्छा कर देते हैं, तो वह आने वाले किसी भी मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।
🚨 TOSS UPDATE: Ben Stokes won the toss & England will bowl first at Edgbaston!
Skipper Shubman Gill announces three changes to Team India’s Playing XI! 📝
➡ Akash Deep replaces Bumrah
➡ Nitish Kumar Reddy replaces Sai Sudharsan
➡ Washington Sundar replaces Shardul Thakur… pic.twitter.com/KyS6qKOZuv— Star Sports (@StarSportsIndia) July 2, 2025
कुछ ऐसा है शार्दुल का टेस्ट करियर
शार्दुल ठाकुर ने अब तक 12 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 33 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 61 रन देकर 7 विकेट रहा है। उन्होंने टेस्ट में एक बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल प्राप्त किया है। टेस्ट में उनके बल्ले से 336 रन भी निकले हैं। उन्होंने यह कारनामा 17.68 की औसत और 61.99 के स्ट्राइक रेट से किया है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 67 रनों का रहा है। उन्होंने इस बीच 4 अर्धशतक जड़े हैं।
उन्होंने ओवरऑल 95 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इन 95 मैचों की 168 पारियों में उन्होंने 302 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। शार्दुल ने इस बीच 15 बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल प्राप्त किया है। उन्होंने 133 पारियों में 2577 रन भी बनाए हैं। उनके बल्ले से 20.45 की औसत और 68.86 के स्ट्राइक रेट से रन निकले निकले हैं। शार्दुल ने 119 के बेस्ट स्कोर के साथ इस दौरन 2 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं।