भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सालों बाद करुण नायर (Karun Nair) को इंडियन टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और उम्मीद जताई जा रही थी कि वह काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन लगभग हर मैच में उनका प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा खराब रहा है और इसी के चलते अब लॉर्ड्स में होने जा रहे टेस्ट मैच में वह खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।
लॉर्ड्स के अलावा उनका कैनिंग्टन ओवल और ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होने जा रहे मैच में भी खेलते दिख पाना असंभव ही लग रहा है। तो आइए जानते हैं कि अब करुण नायर (Karun Nair) की जगह किस बल्लेबाज को नंबर तीन पर मौका मिल सकता है।
शुरुआती दोनों मैच में फ्लॉप रहे Karun Nair
ज्ञात हो कि करुण नायर (Karun Nair) को साल 2017 के बाद अब जाकर इंडियन टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। लेकिन उन्होंने काफी निराश करने वाला प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में वह एक भी बार 50 रन का आंकड़ा टच नहीं कर सके।
चार पारियों में कुल मिलाकर उनके बल्ले से महज 77 रन ही निकले हैं। यही कारण है कि उन्हें अब ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह नंबर तीन पर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को खेलते देखा जा सकता है।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है डेब्यू का मौका
29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन एक लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए है। मगर अभी तक उन्हें डेब्यू कर पाने का मौका नहीं मिला है। लेकिन करुण नायर (Karun Nair) के फ्लॉप होने की वजह से उनकी किस्मत चमकती नजर आ रही है। अगर सब कुछ सही रहता है तो हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने जा रहे टेस्ट मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।
बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से अधिक रन बना रखे हैं और वह इस समय भारत के सबसे बेहतरीन फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड होल्डर्स में शुमार हैं।
यह भी पढ़ें: बुमराह की चमक में दब गए ये 2 धाकड़ गेंदबाज, टीम इंडिया में डेब्यू का सपना रह गया अधूरा
कुछ ऐसा है अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास करियर
अब तक अभिमन्यु ईश्वरन ने 103 फर्स्ट क्लास मैचों की 177 पारियों में 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.70 और स्ट्राइक रेट 54.12 का रहा है। उन्होंने इस बीच 27 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 233 रनों का रहा है। वह इंडिया ए की ओर से खेलते हुए लगभग हर जगह कमाल कर चुके हैं और इसी वजह से उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।
हाल ही में इंग्लैंड में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उन्होंने लगातार दोनों मैचों में बेहतरीन 50 प्लस पारी खेली थी। इंग्लैंड लाइंस के खिलाफ उन्होंने एक मैच में 68 और दूसरे मैच में 80 रन बनाए थे।
करुण नायर के आंकड़ों पर भी डाल लीजिए नजर
बताते चलें कि 33 वर्षीय करुण नायर (Karun Nair) ने अब तक आठ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 451 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 45.10 और स्ट्राइक रेट 68.33 का आ रहा है। नायर के बल्ले से महज एक तिहरा शतक निकला है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 303 रन का रहा है, जो कि उन्होंने अपने डेब्यू सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई में जड़ा था।
यह पहली और आखिरी बार था जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 रन का आंकड़ा पार किया था। मालूम हो कि उन्होंने दो वनडे मैच भी खेले हैं और इस वनडे मैच में वह कुल 46 रन बना सके हैं।