Posted inIndia vs England

कोच गंभीर ने खोजा करुण नायर का तगड़ा रिप्लेसमेंट, मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अब नंबर-3 पर करेगा बल्लेबाजी

Manchester Test Match

Manchester Test Match: भारत और  इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जिसमें कल तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड दूसरी पारी में 2 रन ही बना पाई है। यह मैच दोनो टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दोनो टीमें यह  मैच जीतकर इस मैच में बढ़त बनाना चाहेंगी। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद सीरीज का आगला मैच मैनचेस्टर (Manchester Test Match) में खेला जाएगा। जहां पर कोच गौतम गंभीर भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते दिखाई दे सकते हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि कोच करुण नायर (Karun Nair) को अगले टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और उनकी जगह इस खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकते हैं। मैनचेस्टर टेस्ट मैच (Manchester Test Match) के लिए गंभीर ने करुण नायर का बेहतर रिप्लेसमेंट खोज लिया है जोकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर बैटिंग लाइनअप को और मजबूत कर सकता है।

Manchester Test Match से बाहर हो सकते हैं करुण नायर

Karun Nair

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। तीसरे मैच यह कह पाना मुश्किल है कि कौन से टीम जीत दर्ज करेगी। लेकिन इस मैच में भी जो एक बाद नहीं बदली, वह है करुण नयार (Karun Nair) का फ्लॉप प्रदर्शन। बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को बीसीसीआई (BCCI) मैनेजमेंट द्वारा इस सीरीज में मौका दिया गया लेकिन वह इस मौके फायदा नहीं उठा पाए और लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

अब तक हुए 3 मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला है लेकिन एक भी पारी में नायर का बल्ला नहीं चला। वह क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अब तक 5 पारियों में महज 117  रन ही बनाए हैं। इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कोच  गौतम गंभीर अब नायर को दुबारा मौका नहीं देंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच (Manchester Test Match) से नायर को ड्रॉप किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित, BCCI ने इन 15-15 खिलाड़ियों को दिया मौका

नायर का रिप्लेसमेंट आया सामने

करुण नायर के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कोच अब मैनचेस्टर टेस्ट के लिए नायर का एक बेहतर रिप्लेसमेंट तलाश रहे हैं जोकि नंबर तीन फिट होकर बैटिंग लाइन अप को और मजूबत  प्रदान करे। गंभीर को वह बल्लेबाज मिल गया है। वह कोई और नहीं बल्कि बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) हैं।

बता दें ईश्वरन को अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह मैनचेस्टर मैच में डेब्यू कर सकते हैं। नायर के लगातार फेल होने के बाद कोच गंभीर अपने तरकश के सभी तीर को आजमाना चाहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईश्वरन को पहले भी कई बार भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है लेकिन कभी खेलने का मौका नहीं मिला।

ईश्वरन का फर्स्ट क्लास करियर

अब अगर अभिमन्यु ईश्वर (Abhimanyu Easwaran ) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनकी 177 पारियों में उन्होंने 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 233 रन रहा  है। साथ ही बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईश्वरन के बल्ले से कुल 27  शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, अब कप्तान गिल अपने खास यार को देंगे डेब्यू का मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!