Manchester Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले टीम इंडिया अभी सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया को कुछ सीखने की जरुरत थी लेकिन वो उन गलतियों से कुछ भी नहीं सीखी है.
कोच गंभीर (Gautam Gmabhir) लगातार अपनी जिद्द के चलते अपने मनपसंद खिलाड़ियों को टीम में जगह दे रहे है और नतीजा लगातार विपरीत ही जा रहा है. तो चलिए जानते हैं कि कोच गौतम गंभीर मैनचेस्टर टेस्ट ( Manchester Test) में अपने किन 2 चहेते खिलाड़ियों को मौका दिया है.
शार्दुल, साई, अंशुल को मिला Manchester Test में मौका
दरअसल टीम इंडिया को चौथे टेस्ट में फिर से टॉस हारकर बल्लेबाजी का आमंत्रण मिला था. टीम इंडिया ने इस मैच में तीन बदलाव किये है. जिसमें से कुछ फोर्स चेंज थे जबकि कुछ बदलाव जबरदस्ती के चलते अपने फैसले सही साबित करने के चलते किये गए थे.
Also Read: IPL 2026 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, SRH से बाहर हुआ कप्तान, ऑक्शन में आएगा नजर
टीम इंडिया ने इस मैच में तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akashdeep) की जगह अंशुल कम्बोज (Anshul Kamboj) को खिलाया था जबकि नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को खिलाया तो वहीँ करुण नायर की जगह साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) को मौका दिया गया है.
ज़िद के चलते सुन्दर को मौका दे रहे है गंभीर
आपको बता दें, कि कोच गौतम गंभीर ने जब से टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है तब से वो अपनी मर्जी के खिलाड़ियों को लगातार मौका दे रहे है जिसमें से वाशिंगटन सुन्दर एक नाम है. गंभीर के आते ही सुन्दर को लगातार टीम में मौका मिल रहा है जबकि उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है फिर भी वो उन्हें लगातार बैक कर रहे है कि कभी न कभी सुन्दर गंभीर के भरोसे पर खरे उतर जायेंगे.
फ्लॉप रहा है सुन्दर का प्रदर्शन
इस सीरीज में भी सुन्दर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है फिर भी कोच गंभीर उन्हें मौका दिए जा रहे है. सुन्दर ने दो मैच की 4 पारियों में 19 की औसत से 77 रन बनाये है जबकि गेंदबाजी में भी वो सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए है. यहीं नहीं सुन्दर का पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों के साथ खेलने में काफी सवाल खड़े हुए थे जिसके बाद भी कोच गंभीर अपनी जिद पर अड़े हुए है.
शार्दुल को भी किया जा रहा है लगातार बैक
वहीँ शार्दुल ठाकुर को भी टीम में मौका दिया गया है. शार्दुल को चोटिल नितीश रेड्डी की जगह मौका दिया गया है. नितीश रेड्डी को जिम के दौरान चोट लग गयी थी जिसके चलते वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए है. गौतम गंभीर को ऑलराउंडर खिलाड़ियों से कुछ ज्यादा ही लगाव है जिसके चलते वो टेस्ट मैच में ऑलराउंडर्स पर भी भरोसा दिखा रहे है.
शार्दुल को पहले मैच में मौका मिला था जिसमें वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे उसके बाद भी उन्हें सिर्फ कुछ रन बनाने के लिए टीम में एड किया गया हैए जबकि इस स्लोविश पिच पर कुलदीप यादव को इग्नोर किया गया है. इस पिच पर कुलदीप अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशानी विकेट चटका सकते थे.