Gambhir : इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन–तेंदुलकर ट्रॉफी अब निर्णायक मोड़ पर है, लेकिन चौथे टेस्ट में मैनचेस्टर में जिस तरह भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ सकती है, और ये हार टीम मैनेजमेंट और खासकर कोच गौतम गंभीर को अंदर तक झकझोर देगा।
बता दे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया, और टीम की गेंदबाजी पूरी तरह बिखरी नजर आई। इसका असर अब सीधे पांचवें और अंतिम टेस्ट पर पड़ता दिख रहा है, क्योंकि गंभीर ने ओवल टेस्ट से 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। कौन है वो 3 खिलाडी आइये जानते है।
जसप्रीत बुमराह – वर्कलोड मैनेजमेंट बना ब्रेक का कारण
बता दे सबसे पहले नाम आता है जसप्रीत बुमराह का, जो अब तक इस सीरीज में भारत के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज रहे हैं। याद दिला दे उन्होंने पहले, दूसरे और चौथे टेस्ट में खेलते हुए 15 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं और कई बार इंग्लैंड को शुरुआती झटके भी दिए। लेकिन फिर भी बुमराह की फिटनेस और उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने आखिरी टेस्ट में उन्हें आराम देने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर और टीम फिजियो के बीच लंबी मीटिंग के बाद यह तय किया गया कि बुमराह को लंबे वक्त तक फिट रखने के लिए एक टेस्ट ब्रेक बेहद जरूरी है।
Also Read : गौतम गंभीर के फेवरेट हैं ये 3 खिलाड़ी, किसी भी हाल में टीम इंडिया से नहीं करते बाहर
मोहम्मद सिराज – बिना धार की गेंदबाजी से टूटा भरोसा
वहीं चौथे टेस्ट में मोहम्मद सिराज पूरी तरह आउट ऑफ टच नजर आए। उन्होंने दूसरे दिन इंडिया के लिए 10 ओवर फेंके, लेकिन न तो कोई विकेट ले सके और न ही नियंत्रण दिखा सके। साथ ही उन्होंने 58 रन लुटाए और इंग्लिश बल्लेबाजों ने उन्हें जमकर निशाना बनाया।बता दे सिराज की फॉर्म में गिरावट और उनकी लाइन-लेंथ में लगातार हो रही चूक अब कोच गंभीर की चिंता का विषय बन गई है। ऐसे में ड्रेसिंग रूम सूत्रों की मानें तो गंभीर सिराज से काफी नाराज़ हैं और पांचवें टेस्ट में उन्हें ड्रॉप किए जाने की संभावना लगभग तय है।
शार्दुल ठाकुर – कप्तान के भरोसे भी नहीं खरे उतरे
इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी जिनकी छुट्टी तय मानी जा रही है, वह हैं शार्दुल ठाकुर। बता दे चौथे टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की, वो भी बिना कोई प्रभाव छोड़े। जब उनसे दिन के खेल के बाद कम गेंदबाजी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा, “ये कप्तान का फैसला है।” हालांकि मैदान के अंदर उनके प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि कप्तान और कोच दोनों को उनसे अपेक्षित योगदान नहीं मिला। वहीं बॉलिंग में असरहीन और बल्लेबाजी में साधारण – इन दो वजहों से ओवल टेस्ट में शार्दुल का खेलना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है।
अब क्या होगा ओवल में?
बता दे गौतम गंभीर मैनचेस्टर में होने वाली हार के बाद बेहद नाराज़ और चिंतित नजर आ सकते है। क्यूंकि टीम सूत्रों की मानें तो ड्रेसिंग रूम में उन्होंने खिलाड़ियों की लापरवाही और ढीले रवैये पर तीखी नाराज़गी जताई है। ऐसे में अब गंभीर पूरी तरह नए संयोजन के साथ ओवल टेस्ट में उतरना चाहते हैं। बुमराह की जगह पहले ही अंशुल कंबोज को बुला लिया गया है और उनके साथ मुकेश कुमार जैसे विकल्प भी तैयार हैं। वहीं विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह एन जगदीशन पहले ही शामिल हो चुके हैं।
Also Read : दिग्गज ने किया बड़ा ऐलान, जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट के बाद लेंगे संन्यास