Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कोच गंभीर की पसंद ये 18 खिलाड़ी, इन्हीं को लेकर जाएंगे अपने संग लंदन

Coach Gambhir's choice for the England Test series is these 18 players, he will take them with him to London

India vs England Test Series: कुछ दिनों बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 18 खिलाड़ी कौन हैं, जो हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ लंदन रवाना होंगे।

इंग्लैंड दौरा करेगी टीम इंडिया

Team India

बता दें कि इंडिया की सीनियर और जूनियर दोनों टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां वह इंग्लैंड की सीनियर टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच और एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलेगी। बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए इंडिया ए (India A) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। हालांकि बोर्ड ने दो अन्य खिलाड़ियों के भी बाद में टीम से जुड़ने की जानकारी भी दी है।

30 मई से खेला जाएगा मैच

ज्ञात हो कि भारत और इंग्लैंड के ए टीमों के बीच 30 मई से 2 जून तक पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला जाएगा। यह मैच कैंटरबरी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 6 जून से 9 जून तक नॉर्थहैंपटन में होगा। इंट्रा स्क्वाड मैच की बात करें तो यह 13 जून से 16 जून तक खेला जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने जो टीम घोषित कि है उसमें 18 खिलाड़ी हैं और उन्हें लीड करने की जिम्मेदारी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का चयन, मुंबई इंडियंस के 3, तो दिल्ली कैपिटल्स के 4 खिलाड़ियों को मौका

अभिमन्यु ईश्वरन हैं टीम के कप्तान

डोमेस्टिक क्रिकेट में बीते कुछ सालों से लगातार अच्छा कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन को बीसीसीआई ने एक बार फिर इंडिया ए के स्क्वाड को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी है। अभिमन्यु ईश्वरन पहले भी इंडिया ए को लीड कर चुके हैं और अब एक बार फिर इंग्लैंड में उसे लीड करते नजर आने वाले हैं।

बता दें की अभिमन्यु की कप्तानी में यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे खेलते नजर आने वाले हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए का स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।

नोट: दूसरे मैच से जुड़ेंगे शुभमन गिल और साईं सुदर्शन।

यह भी पढ़ें: कुसल मेंडिस-काइली जेमिसन समेत ये 11 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई IPL 2.0 में एंट्री, भारत के दुश्मन को भी मिला टिकट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!