Posted inIndia vs England

इशारों-इशारों में पता चल गई कोच गंभीर की पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन, केएल, जायसवाल, साई, गिल……. 

इशारों-इशारों में पता चल गई कोच गंभीर की पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन, केएल, जायसवाल, साई, गिल.......  1

Gambhir: इंग्लैंड और इंडिया (ENG vs IND) के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब सिर्फ कुछ समय बचा है। इंग्लैंड और इंडिया (ENG vs IND) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है जबकि 31 जुलाई से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड और इंडिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

भारतीय टीम इस सीरीज के लिए इंग्लैंड भी पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें कोच गंभीर (Gambhir) ने प्लेइंग इलेवन के बारे में भी संकेत दिए थे। तो चलिए जानते हैं कि लीड्स में होने वाले पहले मैच में कौन से खिलाड़ी खेल सकते है।

साईं सुदर्शन कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

इशारों-इशारों में पता चल गई कोच गंभीर की पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन, केएल, जायसवाल, साई, गिल.......  2इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया(Team India) बदले हुए अंदाज में दिखेगी। टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज के पहले संन्यास ले चुके है जिसके चलते कई नए चेहरों को उनकी जगह टीम में मौका दिया गया है। हालांकि उनके ऊपर काफी दबाव होने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम में ओपनिंग राहुल (KL Rahul) और जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) करने वाले है। राहुल और जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके चलते भारतीय टीम उन्हीं के साथ जान पसंद करेगी। जबकि नंबर 3 पर घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।

मध्यक्रम पर होगी रन बनाने की जिम्मेदारी

जबकि टीम इंडिया का मध्यक्रम काफी सेटल लग रहा है। मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill), उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के कंधों पर होगी। इन तीनों की ही फॉर्म सीरीज का नतीजा तय करेगी।

कोच Gambhir की पसंद है नीतीश रेड्डी

जबकि दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी टीम में खेलते हुए दिख सकते है। जिसमें नीतीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। जबकि गेंदबाज भी टीम इंडिया की काफी अच्छी लग रही है। गेंदबाजी का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करते हुए दिखेंगे जबकि सिराज और प्रसिद्ध उनका बखूबी साथ निभाने की कोशिश करेंगे।

लीड्स टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान& विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, उपकप्तान समेत 7 खिलाड़ियों का सेलेक्टर्स ने काटा पत्ता

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!