ओवल टेस्ट (Oval Test): इंग्लैंड और भारत के दरमियान खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा। अगर मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है तो फिर यह मुकाबला सीरीज डिसाइडर होगा और जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वो सीरीज जीत जाएगी।
ओवल टेस्ट (Oval Test) के शुरू होने के पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम के कुल 6 खिलाड़ी इंजरी की वजह से आगामी 3 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस नजर आए हैं।
Oval Test के पहले इंजर्ड हुए टीम इंडिया के ये खिलाड़ी

ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। इस मुकाबले में बैटिंग के दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद इनके पैर के पंजे पर लगी और इन्हें सिरियस फ्रैक्चर हो गया है। इनके बारे में यह खबर आई है कि, अब ये करीब 6 हफ्तों kए लिए खेल के मैदान से बाहर हो गए हैं। पंत के प्रदर्शन की बात करें तो इस सीरीज में इन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 68.42 की औसत से 479 रन बनाए हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ये बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं और इसके बाद ये पूरी शृंखला से ही बाहर हो गए हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। इस सीरीज में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 2 टेस्ट मैचों में कुल 45 रन बनाए हैं और 3 विकेट अपने नाम किये हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में बॉलिंग के दौरान ऑफ कलर दिखाई दिए। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये पूरी तरह से फिट नहीं हैं और कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अब ये जल्द ही टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दें। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इनकी फिटनेस के ऊपर सवाल खड़े किए हैं और इन्हें टेस्ट के लिए मिस फिट बताया है। बुमराह ने इस सीरीज में 14 विकेट लिए हैं।
मयंक यादव
भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने लंबे समय के बाद आईपीएल 2025 में वापसी की थी। लेकिन 2 मैच खेलने के बाद ये दोबारा इंजर्ड हो गए थे और पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। इनके बारे में हाल ही में यह खबर आई है कि, इनकी बैक सर्जरी सफल रही है और ये रीहैब कर रहे हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए 3 टी20 मैचों में 4 विकेट लिए हैं।
ईशान किशन
टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जब ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में जोड़ने की बात की गई तो इन्होंने मैनेजमेंट को बताया कि, एक्सीडेंट की वजह से ये टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। इन्होंने यह बताया कि, स्कूटी से गिरने की वजह से इनके पैर में फ्रैक्चर आया है और ये इस वक्त रिकवर हो रहे हैं।
उमरान मलिक
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2025 के शुरू होने के पहले ही कोलकाता की मैनेजमेंट को यह बता दिया था कि, ये इस सीजन टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। इनकी जगह पर कोलकाता की मैनेजमेंट के द्वारा चेतन सकारिया को स्क्वाड के साथ जोड़ा गया था। इन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2023 में खेला था।