Posted inIndia vs England

चौथे टेस्ट में अपना तुरुप का इक्का उतार रहे कोच गौतम गंभीर, चढ़ा दी इस फ्लॉप खिलाड़ी की बलि

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज अब अपने रोमांचक मोड़ पर है। यहां से मैच किसी भी टीम के पक्ष जा सकती है। भारतीय टीम के इस मैच में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी। भारत के लिए यह मैच अहम है इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को एक ऐसी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करनी होगी जिसके साथ वह इस मैच को अपने नाम कर सकें।

तो मैनचेस्टर का किला भेदने के लिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने के ऐसे तुरुप के इक्के को मैदान में उतारेंगे जोकि इस मैच में भारत को जीत दिला सके। उस खिलाड़ी को इस मैच में शामिल करने के लिए गंभीर एक खिलाड़ी की बलि चढ़ा सकते हैं।

चौथे टेस्ट में तुरुप का इक्का उतार सकते हैं Gautam Gambhir

Anshul Kamboj

मैनचेस्टर में खेला जाने वाला भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा हर लिहाज से दोनो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस मैच को जीत कर ही भारत सीरीज में जिंदा रह सकता है। अगर शुभमन गिल की सेना मैनचेस्टर का किला भेदने में नाकाम रही तो सीरीज पहले ही इंग्लिश टीम के पक्ष में चली जाएगी। तो इस मैच को जीतने के लिए कोच गौतम गंभीर अपने तुरुप के इक्के को यानी कि अंशुल कंबोज को इस्तेमाल कर सकते हैं।

गंभीर इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे मैच से पहले कंबोज ने नई गेंद से नेट्स में 45 मिनट से ज़्यादा गेंदबाजी की और उस दौरान वह कोच गौतम गंभीर के साथ बार-बार बात करते भी नजर आए। साथ ही अंशुल बीच-बीच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमहार और मोहम्मद सिराज से भी बात करते दिखे।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के साथ होने वाली ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान का नाम आया सामने, गिल-रोहित में से ये खिलाड़ी होगा कैप्टन

चोट की समस्या से जूझ रही टीम इंडिया

भारतीय टीम मौजूदा समय में चोट की समस्या से जूझ रही है। भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप पहले ही कमर की समस्या से जूझ रहे हैं उनका अगले मैच में खेलना अभी तय नहीं है। वह मैनचेस्टर मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ असहज भी नजर आए। वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह हाथ में चोटिल होने के कारण पहले ही इस मैच से बाहर हो गए हैं। अर्शदीप के चोटिल होने के बाद ही टीम में अंशुल की एंट्री हुई है।

प्रसिद्ध कृष्णा पर नहीं दिखाया भरोसा!

गौतम गंभीर इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा नहीं दिखाएंगे। दरअसल प्रसिद्ध कृष्णा को शुरुआती 2 मैच में मौका दिया गया था लेकिन वह काफी महंगे साबित हो हुए थे। उन्होंने इंग्लिश टीम पर खूब रन लुटाए थे जिस कारण गंभीर अगले मैच के लिए प्रसिद्ध कृष्णा पर विश्वास भरोसा नहीं करेंगे। अगर गंभीर प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग में मौका देते हैं तो निश्चित तौर पर भारतीय को इसका खामियाजा भरना पड़ सकता है।

19
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तानों के नाम आए सामने, ODI में रोहित तो T20I में ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!