Gautam Gambhir: वर्तमान में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम (Team India) इसमें जीत दर्ज कर सकती है। भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 244 रनों के लीड पर थी। यहां से भारत का जीतना काफी आसान है यदि टीम सूझबूझ के साथ खेले।
लेकिन इस बीच हम इस आर्टिकल में आपको इस मैच के लिए भारत की सबसे कमजोर कड़ी के बारे में बातने वाले हैं, जिन्होंने मैच में अपना कोई योगदान नहीं दिखाया। वह एजबेस्टन टेस्ट में फ्लॉप रहे। उन्हें केवल कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद्द के कारण इंग्लैंड टूर (England Tour) पर ले जाया गया है। प्रदर्शन के आधार पर तो वह रणजी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट तक खेलने के लायक भी नहीं है।
Gautam Gambhir की जिद्द पर इंग्लैंड टूर गया ये खिलाड़ी
दरअसल यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं। वह इस सीरीज में जाने के हकदार नहीं थे लेकिन फिर भी कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद्द के कारण प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया गया है।
बता दें प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं इस कारण कोच गौतम गंभीर के मन में उनके प्रति एक अलग सा लगाव है। इस कारण ही उन्होंने कृष्णा को दोनो मैचो में खेलने का अवसर दिया।
इंग्लैंड टूर में नहीं चल रहा Prasidh Krishna का जादू
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाने में असफल हो रहे हैं। उन्हें सीरीज के दोनो मैच में खेलने का मौका मिला है लेकिन वह दोनो ही मैच में महंगे साबित हो रहे हैं। वह इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के बजाए उन रन लुटा रहे हैं। लीड्स और एजबेस्टन दोनो ही मैच में सबसे ज्यादा रन प्रसिद्ध कृष्णा ने ही दिए हैं।
उन्होंने सबसे ज्यादा इकॉनमी से गेंदाबाजी की है। भले ही लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट चटकाए लेकिन जब तक उन्होंने विकेट लिए तब मैच भारत की पहुंच से काफी दूर निकल चुका था और वहीं इस एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में कृष्णा को एक ओवर में 23 रन पड़े। बता दें प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले मैच में लगभग 6.10 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में वह विकेट चटकाने में नाकामयाब रहे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं बना पाया अपना शानदार करियर
प्रसिद्ध कृष्णा का क्रिकेट करियर
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 7 पारियों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं। वही वनडे की बात की जाए तो कृष्णा ने 17 वनडे मैच में 29 विकेट अपने नाम किया है। अंत में टी20 फॉर्मेट में एक नजर डाले तो उन्होंने 5 टी20 मैच में 8 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका