Posted inIndia vs England

नारियल पानी व्यापारी के बेटे की चमकी किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नीतीश रेड्डी की लेगा जगह

Coconut water trader's son's luck shines, will replace Nitish Kumar Reddy in England Test series

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को इंग्लैंड दौरे पर नी इंजरी हो गई है, जिसकी वजह से आगामी टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि अब नीतीश इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहेंगे और वापस इंडिया लौट जाएंगे।

टीम के खिलाड़ियों ने और मैनेजमेंट ने उनके स्पीडी रिकवरी की दुआ मांगी है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक दूसरे खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है, जिसके पिता नारियल पानी बेचने का बिजनेस किया करते थे।

यह खिलाड़ी ले सकता है Nitish Kumar Reddy की जगह

Nitish Kumar Reddy

दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे और उनका प्रदर्शन भी ठीक-ठाक सा रहा था। लेकिन अब उनके चोटिल होकर बाहर होने की वजह से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को खेलने का मौका मिल सकता है, जो कि एक फ़ास्ट बोलिंग ऑलराउंडर हैं और पहले भी कई बार इंडिया को अपने गेंद व बल्ले से मुकाबला जीता चुके हैं।

नारियल पानी का व्यापार करते थे शार्दुल ठाकुर के पिता

बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के पिता का नाम नरेंद्र ठाकुर है, जो कि एक किसान और कोकोनट मर्चेंट थे। उन्होंने शार्दुल के अर्ली क्रिकेट करियर में काफी अहम रोल निभाया। खासकर वह शार्दुल के मुंबई में ट्रेनिंग में उन्हें यहां से वहां ले जाने में सपोर्ट करते नजर आते थे और अब शार्दुल इंडिया को टेस्ट सीरीज जिताने में मदद करते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ro-Ko का युग खत्म! 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हुई नई टीम इंडिया, सिर्फ युवा खिलाड़ी की ही भरमार

2-1 से पीछे चल रही है भारतीय टीम

मालूम हो कि शुभमन गिल के कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले हैं। इसके बाद यह सीरीज 2-1 पर खड़ी है। इस सीरीज के दो मैच इंग्लैंड ने वहीं एक मैच इंडिया ने जीता है। अब इसका चौथा मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होने जा रहा है और इसी मैच में आपको शार्दुल ठाकुर खेलते दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसा है शार्दुल ठाकुर का टेस्ट करियर

33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 12 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 33 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 61 देकर 7 विकेट रहा है। वहीं टेस्ट में उन्होंने 336 रन भी बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 67 और उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज।

नोट: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 सामने नहीं आई है। लेकिन काफी आसार है कि नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद एक ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर 11 का हिस्सा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक और बड़ा झटका, चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हुआ 31 वर्षीय गेंदबाज

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!